फिल्म 'टॉक्सिक' में सुपरस्टर यश की बहन का किरदार निभाएंगी करीना कपूर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अभिनेता यश पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान गीतू मोहनदास ने संभाली है।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि यश के साथ 'टॉक्सिक' में करीना कपूर काम करती नजर आ सकती हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले करीना की टीम ने इन खबरों को अफवाह बताया था।
टाइम्स नाउ की नई खबर के अनुसार, करीना 'टॉक्सिक' में यश की बहन का किरदार निभाएंगी।
रिपोर्ट
निर्माताओं और करीना के बीच बातचीत जारी
'टॉक्सिक' में यश की बहन का किरदार निभाने के लिए करीना से संपर्क किया गया है। अभिनेत्री और निर्माताओं के बीच बातचीत जारी है।
अगर ऐसा होता है तो यह यश और करीना के बीच पहला सहयोग होगा।
विकास से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते के ईद-गिर्द घूमेगी, जिसके लिए यश के साथ करीना नजर आएंगी। निर्देशक फिल्म की शुरुआत से ही करीना को 'टॉक्सिक' में लेने के इच्छुक थे। बातचीत चल रही थी।"
टॉक्सिक
नए अवतार में नजर आएंगे यश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टॉक्सिक' में यश का एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।
ऐसी चर्चा है कि यश और करीना के अलावा इस फिल्म में श्रुति हासन, साई पल्लवी और शाहरुख खान जैसे दिग्गज सितारे भी नजर आएंगे। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी ह।
बता दें, फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि 'टॉक्सिक' 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।