यामी गौतम ने फिर मिलाया पति आदित्य धर संग हाथ, सितंबर में शुरू होगी शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा रोमांटि-कॉमेडी फिल्म 'धूम-धाम' उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म यामी के पति आदित्य धर द्वारा निर्मित है, जिसका प्रीमियर सीधा OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा। अब खबर है कि यामी ने अपनी आगामी अन्य फिल्म के लिए एक बार फिर से आदित्य के साथ हाथ मिलाया है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
यामी को पसंद आ गई स्क्रिप्ट
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यामी और आदित्य की आगामी फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर तक शुरू होगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और कश्मीर में होगी। यामी को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। यामी और आदित्य की इस तीसरी परियोजना को सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक राजनीतिक थ्रिलर बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले यह जोड़ी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम कर चुकी है।