क्या अब सीधे OTT पर रिलीज होगी यामी गौतम की फिल्म 'ए थर्सडे'?
अभिनेत्री यामी गौतम आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। वह पिछले कुछ समय से थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। पहले उनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब निर्माताओं ने यह योजना रद्द कर दी है। कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप देख अब उन्होंने इसे सीधे OTT पर लाने का फैसला किया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदे राइट्स
देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण फिल्म इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ रहा है। देश के कई हिस्सों में थिएटर या तो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रहे हैं या बंद कर दिए गए हैं। लिहाजा 'ए थर्सडे' के मेकर्स भी अपनी इस फिल्म को थिएटर की जगह OTT पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं।
जल्द ही होगी फिल्म को OTT पर रिलीज करने की आधिकारिक घोषणा
'ए थर्सडे' के OTT पर आने का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। अब दर्शक इस बात की राह देखेंगे कि वे कब यामी को स्क्रीन पर देख पाएंगे तो रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अगले दो महीनों के अंदर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन 'ब्लैंक' के निर्देशक बहजाद खांबटा ने किया है और रॉनी स्क्रूवाला इसके निर्माता हैं। यामी के अलावा अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी फिल्म में नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि 'ए थर्सडे' यामी की पहली फिल्म नहीं है, जो OTT का रुख करेगी। उनकी पिछली फिल्म 'भूत पुलिस' भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज हुई थी। इससे पहले आई उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।
फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाएंगी यामी
इस फिल्म की कहानी नैना जायसवाल नाम की एक प्लेस्कूल टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 16 बच्चों को बंधक बना लेती है। मीडिया और पुलिस नैना को घेर लेती है और उससे सवाल पूछ पूछकर उसे तोड़ देती है। अब नैना को बच्चे कैसे मिलते हैं और क्या उसी ने ही उन्हें अगवा किया है? इन्हीं सवालों का जवाब यह फिल्म आपको देगी। यामी अपने करियर में पहली बार किसी फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने जा रही हैं।
इन फिल्मों में भी दिखाई देंगी यामी
यामी को आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया था। वह जल्द ही अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म 'लॉस्ट' में नजर आएंगी। इसमें वह क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगी। आजकल यामी अपने इसी किरदार की तैयारी में लगी हैं। वह अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री निमरत कौर के साथ फिल्म 'दसवीं' में भी काम कर रही हैं। यामी 'ओह माय गॉड 2', 'चोर निकल के भागा' और 'रात बाकी' जैसी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।