यामी गौतम की 'धूम धाम' का नया प्रोमो जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री यामी गौतम को पिछली बार फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी काम की खूब तारीफ हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।
पिछले कुछ दिनों से यामी अपनी आगामी फिल्म 'धूम धाम' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है और यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।
अब निर्माताओं ने 'धूम धाम' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है।
धूम धाम
जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
सामने आए प्रोमो में यामी और प्रतीक की झलक दिख रही है। दोनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे है। यह रोमांस और कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें शादी के इर्द-गिर्द मस्ती भरी कहानी पेश की जाएगी।
फिल्म के लेखक यामी के पति आदित्य धर हैं, वहीं ऋषभ सेठ इसके निर्देशक हैं।
बता दें कि 'धूम धाम' का प्रीमियर 14 फरवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
60-70% nahi, 100% chance of dhoom dhaam in Koyal and Veer’s marriage 💃🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) February 10, 2025
Watch Dhoom Dhaam, out 14 February, only on Netflix.#DhoomDhaamOnNetflix pic.twitter.com/en65IX35jv