
किलियन मर्फी को ऑस्कर मिलने पर यामी गौतम ने जताई खुशी, लिखा लंबा-चौड़ा नोट
क्या है खबर?
ऑस्कर के 96वें संस्करण में हॉलीवुड अभिनेता किलियन मर्फी की फिल्म 'ओपनेहाइमर' की धूम देखने को मिली।
उन्होंने ओपेनेहाइमर के किरदार में अपनी दमदार अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता।
अब बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री यामी गौतम ने किलियन को ऑस्कर मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर किलियन के लिए लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। इसके साथ यामी ने अभिनेता की खूब तारीफ की।
नोट
बोलीं- आपकी प्रतिभा है जो किसी भी चीज से ऊपर है
यामी ने लिखा, 'पिछले कुछ वर्षों से किसी भी मौजूदा नकली फिल्मी पुरस्कारों पर कोई विश्वास नहीं होने के कारण मैंने उनमें भाग लेना बंद कर दिया है, लेकिन आज मैं एक उम्दा कलाकार के लिए बहुत में खुश महसूस कर रही हूं, जिसने अपने धैर्य, अभिनय और अच्छाई से सभी को अपना प्रशंसक बना लिया है। मंच पर उन्हें सम्मानित होते देखना हमें बताता है कि अंत में यह आपकी प्रतिभा है जो किसी भी चीज से ऊपर है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़िए नोट
Having no belief in any of the current fake “filmy” awards, since the last few years, I stopped attending them but today i am feeling really happy for an extraordinary actor who stands for patience, resilience & so many more emotions.
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) March 11, 2024
Watching him being honoured on the biggest…