यामी गौतम ने पति आदित्य धर पर लुटाया प्यार, तस्वीर साझा कर लिखी ये बात
क्या है खबर?
यामी गौतम के पति और निर्देशक आदित्य धर 12 मार्च (आज) को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपने पति पर खूब प्यार लुटाया है। यामी ने आदित्य को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
यामी ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर आदित्य के साथ अपनी एक रोमांटिक और अनदेखी तस्वीर साझा की है।
इसके साथ अभिनेत्री ने प्यार भरा लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।
नोट
यामी ने किया अपने प्यार का इजहार
यामी ने लिखा, 'मेरा चांद, सूरज, धरती और प्यार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। शब्द कभी भी इस बात का न्याय नहीं कर पाएंगे कि मैं आपके बारे में कैसा महसूस करती हूं और यह तथ्य है कि मुझे दुनिया के सबसे अच्छे व्यक्ति से शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।'
उन्होंने आगे लिखा, 'आप जो कुछ भी करते हैं और आप जो हैं उसके लिए धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो आदित्य।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Happy birthday to my ☀️🌝 🌏🌟❤️
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) March 12, 2024
Words shall never do justice to how I feel about you & the fact that I lucked out marrying the best man in the world.
Thank you for everything that you do & what you are.
I love you so much ❤️
Happy birthday, Aditya 🎈✨ pic.twitter.com/b2P0BZqmnB