यामी गौतम की 'धूम धाम' से 'मिसेज' तक, फरवरी में OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में
क्या है खबर?
जनवरी का महीना खत्म होने वाला है। इस महीने कई फिल्मों ने सिनेमाघरों के साथ OTT पर भी दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं कुछ फिल्में सीधे OTT पर ही आईं। उधर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का भी खूब बोलबाला रहा।
अब फरवरी का महीना भी मनोरंजन प्रेमियों के लिए खास रहने वाला है। इस महीने कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।
#1
'धूम धाम'
यामी गौतम को पिछली बार फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी काम की खूब तारीफ हुई थी। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म धूम धाम को लेकर सुर्खियां बटोर रही है।
इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है। फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के लेखक यामी के पति आदित्य धर हैं।
#2
'मिसेज'
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा फिल्म 'मिसेज' लेकर आ रही हैं, जो रिलीज से पहले कई फिल्म महोत्सवों में वाहवाही लूट चुकी है।
इसमें सान्या ने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया है। इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि कैसे इस समाज में एक महिला को सिर्फ घर में खाना बनाने और साफ सफाई करने तक सीमित कर दिया जाता है।
'मिसेज' मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक है। फिल्म 7 फरवरी को ZEE5 पर आएगी।
#3
'द मेहता बॉयज'
'द मेहता बॉयज' के जरिए अभिनेता बोमन ईरानी ने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की है।
देखना दिलचस्प होगा कि उनकी निर्देशित फिल्म को लोगों का प्यार मिलता है या नहीं। बता दें कि इस फिल्म का प्रीमियर 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इसके बाद अब फिल्म को OTT पर रिलीज किया जाएगा।
यह फिल्म 7 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
#4 और #5
'द ट्रायल सीजन 2' और 'उफ अब क्या?'
इस सूची में 'द ट्रायल सीजन 2' भी शामिल है। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में हैं। काजोल की यह सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और इसका दूसरा सीजन फरवरी में आ रहा है। हालांकि, इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
उधर श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी की कॉमेडी वेब सीरीज 'उफ अब क्या?' का प्रीमियर 20 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा। जावेद जाफरी और सोनाली कुलकर्णी भी इसका हिस्सा हैं।