'मिसेज' का ट्रेलर रिलीज, सान्या मल्होत्रा ने दिखाई घर-गृहस्थी संभालने वाली महिलाओं के संघर्ष की कहानी
क्या है खबर?
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा फिल्म 'दंगल' के बाद से अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं। फिल्म 'कटहल' और 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में भी उनके अभिनय को बेहद सराहा गया था।
अब बारी है उनकी फिल्म 'मिसेज' की, जिसका इंतजार उनके प्रशंसक लंबे समय से कर रहे हैं और रिलीज से पहले यह कई फिल्म महोत्सवों में वाहवाही भी लूट चुकी है।
अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
ये फिल्म, बिना चीखे चिल्लाए, बिना आधुनिकता का ढोल पीटे, छोटे कपड़े-शराब-सिगरेट-विवाहेतर संबंधों के कथानक को तिलांजलि देते हुए किचन में व्यस्त एक महिला के मन को मार्मिक ढंग से दर्शाती है।
सान्या की ये फिल्म पितृ-सत्तात्मक समाज के चेहरे पर करारी चोट है। इसके जरिए दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे इस समाज में एक महिला को सिर्फ घर में खाना बनाने और साफ सफाई करने तक सीमित कर दिया जाता है।
फिल्म
'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक है 'मिसेज'
'मिसेज' मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी में एक महिला घर में शादी करके आती है, जो कि बहुत ही लजीज खाना बनाती है। वो अपने पति को और ससुरालवालों को नए-नए व्यंजन खिलाती है और रोजमर्रा का कामकाज संभालती है, लेकिन वो सिर्फ इन्ही सब कामों में फंसकर रह जाती है और एक वक्त के बाद इन सबसे बुरी तरह पक जाती हैं। उसके बाद कहानी में मोड़ आता है।
जानकारी
7 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म
'मिसेज' का प्रीमियर अब तक पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, हवाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। यह फिल्म अगले महीने 7 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।