Page Loader
यामी गौतम ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान 
यामी गौतम ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग

यामी गौतम ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान 

Sep 05, 2023
05:13 pm

क्या है खबर?

यामी गौतम आजकल अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई टिकट खिड़की पर 150 करोड़ रुपये की ओर है। अब खबर है कि यामी ने अपनी आगामी फिल्म के लिए कमर कस ली है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुकाबिक, यामी ने अपनी अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। फिलहाल, फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी को गुप्त रखा गया है।

बयान 

यामी ने इसलिए नहीं मनाया 'OMG 2' का जश्न 

एक करीबी सूत्र ने कहा, "OMG 2 की रिलीज के ठीक बाद यामी ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इतनी व्यस्तता की वजह से उन्हें 'OMG 2' की सफलता का जश्न मनाने का समय नहीं मिला। बताया जा रहा है कि यह यामी के करियर के लिए एक बेहद रोमांचक समय है, क्योंकि अभी उनकी झोली में बहुत कुछ है।" यामी बहुत जल्द रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'धूम-धाम' में नजर आएंगी, जिसका प्रीमियर जियो सिनेमा पर होगा।

सराहना

'ओह माय गॉड 2' में हुई यामी की तारीफ

'ओह माय गॉड 2' में यामी की अदाकारी को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इसमें उन्होंने अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ अभिनय किया है। लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 147.47 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। 'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। इस फिल्म ने 193 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।