Page Loader
यामी गौतम की 'लॉस्ट' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देखें
OTT पर दस्तक देने को तैयार यामी गौतम की 'लॉस्ट' (तस्वीर: इंस्टा/@yamigautam)

यामी गौतम की 'लॉस्ट' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देखें

Jan 26, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री यामी गौतम पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'लॉस्ट' को लेकर चर्चा में हैं। अब यह फिल्म OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने गुरुवार को ऐलान किया कि 'लॉस्ट' का 16 फरवरी, 2023 को ZEE5 पर प्रीमियर होगा। इसमें पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यामी की 'लॉस्ट' का निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है, जबकि इसको श्यामल सेनगुप्ता ने लिखा है।

यामी

यामी बनेंगीं क्राइम रिपोर्टर 

फिल्म के डायलॉग रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं। 'लॉस्ट' की कहानी की कोलकाता पर आधारित है और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में यामी एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगी, जो एक युवा थिएटर एक्टिविस्ट के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई पता लगाने की कोशिश में लगी है। गौरतलब है कि 'लॉस्ट' को कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है, जहां इसे काफी सहारा गया। अब फिल्म जल्द ही ZEE5 पर दस्तक देगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट