यामी गौतम ने किया अपनी नई फिल्म 'लॉस्ट' का ऐलान, मिला इस दिग्गज अभिनेता का साथ
कहते हैं शादी के बाद अभिनेत्रियों का करियर खत्म होने लगता है, लेकिन श्रीदेवी से लेकर करीना कपूर खान तक कई अभिनेत्रियां इस बात को गलत साबित कर चुकी हैं। दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी कई अभिनेत्रियां शादी के बाद भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। यामी गौतम के पास भी लगातार फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं। अब उन्होंने अपनी नई फिल्म 'लॉस्ट' का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी यामी
यामी की फिल्म 'लॉस्ट' का निर्देशन 2016 में आई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'पिंक' के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी कर रहे हैं। इसकी स्टारकास्ट भी काफी शानदार है। इस फिल्म में यामी लीड रोल में नजर आएंगी, वहीं इसके जरिए वह पहली बार बॉलीवुड के शानदार अभिनेता पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। यामी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी, जिसके बाद अभिनेता विक्रांत मैसी ने लिखा, 'आप पर गर्व है यामी जी।'
यामी फिल्म में बनेंगी क्राइम रिपोर्टर
इस फिल्म में यामी क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। यामी ने फिल्म को लेकर अपने पोस्ट में लिखा, 'यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो आज के दौर में प्रासंगिक है।' फिल्म में नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडेय भी शामिल हैं। इसका निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं। फिल्म के लेखक हैं श्यामल सेन गुप्ता और रितेश शाह। 'लॉस्ट' की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी। इसका अधिकांश हिस्सा कोलकाता में शूट होगा।
यहां देखिए यामी का पोस्ट
क्या बोले फिल्म के निर्देशक?
निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने कहा, "यह एक इमोशनल थ्रिलर फिल्म है। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं जो भी फिल्म बनाऊं, उसका समाज से संबंध हो और उसकी कहानी भी हमारे आसपास की दुनिया पर ही आधारित हो।" उन्होंने कहा, "मेरी फिल्मों की कहानियां सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं, इसलिए उन्हें आस-पास से ही उठाया जाता है।" बता दें कि अनिरुद्ध ने इससे पहले मिनी सीरीज 'फॉरबिडन लव' का निर्देशन किया था।
अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं यामी
यामी गौतम हाल में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया। यामी की शादी बड़े सादगीभरे अंदाज में हुई थी। शादी में उनका लुक भी काफी चर्चा में रहा। यामी और आदित्य ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम किया था। शादी के बाद यामी अब मुंबई लौट आई हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी यामी
यामी, अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'दसवीं' में दिखेंगी। उन्होंने इस फिल्म में सिपाही ज्योति देसवाल की भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी। इन दिनों वह इसका प्रमोशन कर रही हैं। पिछले दिनों इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया। यामी फिल्म 'ए थर्सडे' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में भी काम कर रही हैं।