
यामी गौतम की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' के सीक्वल का ऐलान, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 9 अक्टूबर, 2020 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
फिल्म का निर्देशन पुनीत खन्ना ने किया था। इसमें यामी की जोड़ी विक्रांत मैसी के साथ बनी थी।
प्रशंसक काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
दरअसल, लगभग 4 साल बाद 'गिन्नी वेड्स सनी' का ऐलान हो गया है।
रिपोर्ट
शूटिंग जल्द होगी शुरू
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'गिन्नी वेड्स सनी' के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
कहा जा रहा है 'गिन्नी वेड्स सनी 2' में विक्रांत और यामी अपने किरदार को दोहराते हुए नजर आएंगे। निर्माता जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।
यह फिल्म अगले साल की शुरुआत तक रिलीज हो सकती है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
आगामी फिल्में
ये हैं विक्रांत की आगामी फिल्में
विक्रांत को पिछली बार फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
आने वाले समय में विक्रांत 'अर्जुन उस्तारा', 'आंखों की गुस्ताखियां' और 'यार जिगरी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
उधर, यामी जल्द ही शाह बानो की बायोपिक में दिखाई देगी। फिलहाल, फिल्म के शीर्षक का ऐलान होना बाकी है।