'यारियां' का नया ट्रेलर जारी, सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही फिल्म; जानिए कब
क्या है खबर?
हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'यारियां' लगभग 11 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म को 21 मार्च, 2024 को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'यारियां' का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'यारियां' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'आ गया है यारों का पुनर्मिलन।'
यारियां
दिव्या खोसला कुमार हैं फिल्म की निर्देशक
'यारियां' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी कॉलेज की जिंदगी के ईर्द-गिर्द घूमती है। इसमें रकुल और हिमांश के अलावा गुलशन ग्रोवर, निकोल फारिया और एवलिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म का निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने किया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।
फिल्म का निर्माण दिव्या के पति और फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने किया था।
सीक्वल
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'यारियां' का प्रदर्शन
'यारियां' 10 जनवरी, 2014 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 54.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 16 करोड़ रुपये था।
बता दें कि 'यारियां' की दूसरी किस्त 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
इसमें दिव्या के साथ यश दासगुप्ता और पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन राधिका राव ने किया था।