टी-सीरीज ने की 'यारियां 2' की घोषणा, अगले साल रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
2014 की फिल्म 'यारियां' को एक खास दर्शकवर्ग ने काफी पसंद किया था। फिल्म के प्रशंसकों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है।
इस रोमांटिक ड्रामा के सिक्वल की घोषणा हो चुकी है। इसका सीक्वल अगले साल मई में रिलीज होगा।
टी-सीरीज ने एक टीजर के साथ सोशल मीडिया पर 'यारियां 2' की घोषणा की। साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट के नाम भी उजागर किए।
अब प्रशंसकों को रोमांस और इमेशनंस भरी फिल्म के सीक्वल का इंतजार है।
टीजर
टीजर में की गई स्टारकास्ट की भी घोषणा
टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म का करीब 47 सेकेंड का एक टीजर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'कजिन्स बाई ब्लड, फ्रेंड्स बाई चॉइस' (जन्म से कजिन, चयन से दोस्त)।
फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, यशदास गुप्ता, मीजान जाफरी, वरीना हुसैन, प्रिया प्रकाश वारियर, पर्ल वी पुरी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
टी-सीरीज की इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रु करेंगे। यह फिल्म अगले साल 12 मई को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
टी-सीरीज ने शेयर किया टीजर
Cousins by blood, friends by choice! A family glued by the bond of true friendship brings back to you, #Yaariyan2
— T-Series (@TSeries) October 12, 2022
In cinemas 12th May 2023#BhushanKumar #DivyaKhoslaKumar @SapruAndRao #VinaySapru #RadhikaRao @MeezaanJ @AnaswaraRajan_ @Yash_Dasgupta @pearlvpuri @Warina_Hussain pic.twitter.com/HXo32DAqR7
यारियां
अपने गानों की वजह से लोकप्रिय हुई थी 'यारियां'
'यारियां' 2014 में आई थी। इस फिल्म में हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह, दीप्ती नवल जैसे सितारे नजर आए थे।
यह फिल्म कुछ कॉलेज दोस्तों की कहानी थी जिन्हें एक इंटरकॉलेज प्रतियोगिता जीतनी होती है।
फिल्म का निर्देशन दिव्या खोसला ने किया था।
क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी आलोचना की थी, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में अपने गानों की बदौलत दर्शक जुटाने में कामयाब रही थी।
फिल्म में 'ब्लू है पानी', 'दर्द-ए-दिल की सिफारिश' जैसे गाने थे।
चर्चा में
ये चर्चित चेहरे फिल्म से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर नजर आएंगी। वह 2018 में अपनी फिल्म 'ओरू अडार लव' के एक दृश्य से चर्चा में आई थीं जिसमें वह आंख मारती हुई नजर आई थीं।
फिल्म में पर्ल वी पुरी भी नजर आएंगे। पर्ल छोटे पर्दे के चर्चित नाम हैं। 2021 में उन्हें नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पॉक्सो ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
इस विवाद में फंसने के बाद से ही उनके करियर पर ब्रेक लग गया था।
आगामी फिल्में
अगले साल इन फिल्मों का है इंतजार
2023 में आने वाली कई फिल्में चर्चा में हैं। दर्शकों को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
जनवरी में प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज होगी। यह फिल्म इन दिनों विवादो में है।
इसी महीने शाहरुख खान और दीपिका की 'पठान' रिलीज होगी। जून में शाहरुख की 'जवान' का दर्शकों को इंतजार है।
ईद के मौके पर सलमान खान की 'टाइगर 3' रिलीज होगी।
अक्षय कुमार की 'सेल्फी', रणबीर कपूर की 'ऐनिमल' भी कतार में हैं।