विश्व कैंसर दिवस: इमरान हाशमी ने की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तारीफ, साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी कैंसर के खिलाफ लड़ाई के प्रति लोगों को जागरूक किया है, जिसमें इमरान हाशमी, ताहिरा कश्यप और सोनाली बेंद्रे का नाम शामिल है।
इन सभी सितारों ने कैंसर को बहुत करीब से न सिर्फ देखा है, बल्कि उसे मात भी दी है।
अब इमरान ने एक वीडियो साझा कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की तारीफ की।
वीडियो
कैंसर के शिकार हो चुके हैं इमरान के बेटे
इमरान ने बताया कि 2014 में जब उनके बेटे के कैंसर के बारे में पता चला तो वह टूट गए । इसके साथ अभिनेता ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तारीफ की।
उन्होंने लिखा, 'PM-JAY सचमुच जीवन रक्षक है। यह एक ऐसी नीति है जो कैंसर रोगियों के लिए गेम-चेंजर है। इस कार्यक्रम में नामांकन करने से पूरे भारत में कैंसर के उपचार में तेजी आ रही है। इस अविश्वसनीय पहल को शुरू करने के लिए बधाई।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
PM-JAY is literally a lifesaver! It's a policy that is a game-changer for cancer patients.
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) February 4, 2025
Enrolling in this program is accelerating cancer treatment across India. Kudos on launching this incredible initiative!#AyushmanKiShaktiCancerSeMukti #WorldCancerDay @PMOIndia… pic.twitter.com/AmVze9LK78
जानकारी
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 2018 को लॉन्च किया गया था। इस योजना का उद्देश्य गरीब लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना है।