"सतीश कौशिक को मेरे पति ने दिया होगा जहर", दोस्त की पत्नी ने जताया शक
अभिनेता सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से लोग अभी भी शोक में हैं। 9 मार्च को सतीश की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया था। शनिवार को मामले में नया मोड़ तब आया, जब उस फार्महाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां बरामद हुईं, जहां सतीश रुके हुए थे। अब फार्महाउस के मालिक विकास मालू की दूसरी पत्नी ने शक जाहिर किया है कि हो सकता है उनके पति ने सतीश को जहरीला पदार्थ दिया हो।
दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर लगाया आरोप
सतीश अपने दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पर रुके हुए थे। यहीं पर उन्हें हार्ट अटैक आने की बात सामने आई थी। अब विकास की दूसरी पत्नी सानवी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर बताया है कि सतीश ने उनके पति को 15 करोड़ रुपये उधार दिए थे। इसको लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई थी। उन्हें शक है कि इस कर्ज से मुक्ति के लिए विकास ने सतीश को जहर दिया होगा।
पुलिस और परिवार ने नहीं लगाया कोई आरोप
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने सतीश की मौत में किसी तरह की साजिश का दावा नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक ही बताई गई है। अभिनेता के परिवार ने भी किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति का आरोप नहीं लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप लगाने वाली महिला को भी बयान दर्ज करने के लिए जल्द बुलाया जा सकता है।
सानवी ने लगाया आरोप
अलग-अलग ऐंगल से जांच कर रही पुलिस
कौशिक जिस फार्महाउस में होली पार्टी के लिए पहुंचे थे, वो उनके दोस्त विकास मालू का है। विकास को गुटखा किंग के नाम से भी जाना जाता है। विकास अक्सर दुबई में ही रहते हैं और होली पार्टी के लिए दिल्ली आए थे। सानवी विकास पर रेप का आरोप भी लगा चुकी हैं। दिल्ली पुलिस मामले की अलग-अलग ऐंगल से जांच कर रही है। सतीश को अस्पताल ले जाने वाले लोग पुलिस के संपर्क में हैं।
अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गए सतीश
बता दें कि 8 मार्च को देर रात अचानक कौशिक को सीने में दर्द शुरू हो गया था। अभिनेता ने अपने मैनेजर से सांस लेने में तकलीफ होने शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में गुरूग्राम के एक अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने गाड़ी में ही प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि की। अभिनेता अपने पीछे पत्नी शशि और 11 साल की बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सतीश को 'मिस्टर इंडिया' में 'कैलेंडर' के किरदार से प्रसिद्धि मिली थी। फिल्म जगत का लगभग हर लोकप्रिय कलाकार उनके साथ काम कर चुका है। वह अभिनय के साथ निर्देशन भी करते थे। वह आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे।
इस खबर को शेयर करें