
'एनिमल' से बॉबी देओल के किरदार का बनेगा स्पिन ऑफ, नए निर्देशक को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
क्या है खबर?
'एनिमल' ने 1 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म में दिखाए गए हिंसक दृश्यों और महिलाओं की स्थिति का विरोध हुआ, लेकिन यह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।
अब प्रशंसक फिल्म के दूसरे भाग 'एनिमल पार्क' का इंतजार कर रहे हैं तो बॉबी देओल को भी फिर से फिल्म में देखना चाहते हैं।
इसी बीच बॉबी के किरदार अबरार हक के स्पिन ऑफ को लेकर खबर आ रही है।
विचार
निर्माता कर रहे विचार
फिल्म में बॉबी अपने किरदार के साथ थोड़ी देर ही पर्दे पर नजर आए थे, लेकिन बिना बोले ही महफिल लूटने में सफल रहे।
आखिर में उनके किरदार की मौत दिखा दी जाती है, लेकिन प्रशंसक उन्हें फिर से अबरार के रूप में देखना चाहते हैं।
अब जूम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता 'एनिमल' को मिली सफलता के बाद से ही कई विचारों पर काम कर रहे हैं, जिसमें सीक्वल के साथ स्पिन ऑफ की भी योजना शामिल है।
निर्देशक
वांगा नहीं करेंगे स्पिन ऑफ का निर्देशन
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, अबरार के किरदार पर एक अलग से फिल्म बनने की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन इस फिल्म के निर्देशन की कमान संदीप रेड्डी वांगा नहीं बल्कि किसी और को सौंपी जाएगी।
दरअसल, वांगा उस समय फिल्म के दूसरे भाग 'एनिमल पार्क' को लेकर व्यस्त होंगे और ऐसे में वह अपना ध्यान उसी पर केंद्रित करना चाहते हैं।
हालांकि, निर्माताओं की ओर से इस स्पिन ऑफ की अभी पुष्टि नहीं की गई है।
बयान
बॉबी ने भी की थी स्पिन ऑफ पर बात
बॉबी फिल्म के लिए मिल रहे प्यार से काफी खुश हैं और उन्होंने बताया था कि लोग उनके पास आकर अबरार के स्पिन ऑफ की बात कर रहे हैं।
अभिनेता ने कहा था, "मेरा किरदार अबरार एनिमल में काफी देर से आता है, लेकिन अपनी गहरी छाप छोड़कर जाता है। ऐसे में प्रशंसक मेरे किरदार का स्पिन ऑफ चाहते हैं और अगर ऐसा हुआ तो मुझे काफी खुशी होगी। फिलहाल एनिमल का प्रदर्शन मेरी कल्पना से भी परे है।"
जानकारी
क्या होता है स्पिन ऑफ?
कई बार फिल्म बनाने के बाद उसके एक किरदार के अहम होने का अहसास होता है। ऐसे में उस किरदार पर अलग से बनने वाली फिल्म स्पिन ऑफ कहलाती है। फिल्म 'बेबी' में तापसी पन्नू के किरदार का 'नाम शबाना' से स्पिन ऑफ बना था।
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही शानदार प्रदर्शन
'एनिमल' में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर का किरदार अपने पिता (अनिल कपूर) के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। ऐसे में उसका मुकाबला अबरार (बॉबी) से होता है, जो उसके पिता को मारना चाहता है। ऐसे में दोनों के बीच काफी मार-धाड़ होती है और कहानी इसी के इर्द-गिर्ग घूमती है।
फिल्म का भारत में कारोबार 540.04 करोड़ रुपये हो गया है तो दुनियाभर में इसने 874 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
पोल