LOADING...
रणबीर कपूर की 'एनिमल' का आएगा सीक्वल, निर्माताओं ने दिया ये संकेत 
रणबीर कपूर की 'एनिमल' का आएगा सीक्वल (तस्वीर: एक्स/@AnimalTheFilm)

रणबीर कपूर की 'एनिमल' का आएगा सीक्वल, निर्माताओं ने दिया ये संकेत 

Dec 01, 2023
04:20 pm

क्या है खबर?

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एनिमल' आखिरकार आज (1 दिसंबर) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अब 'एनिमल' के सीक्वल से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही हैं। दरअसल, निर्माताओं ने 'एनिमल' के अंत में फिल्म की दूसरी किस्त का ऐलान कर दिया है।

एनिमल सीक्वल

'एनिमल पार्क' नाम से आएगा 'एनिमल' का सीक्वल

'एनिमल' की दूसरी किस्त का नाम 'एनिमल पार्क' है और इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'एनिमल' का अंत हुआ है। फिल्म के अंत में बॉबी देओल के किरदार की मौत हो जाती है, जिसके बाद उसका छोटा भाई सर्जरी कराने के बाद रणबीर के किरदार का हमशक्ल बन जाता है और उससे बदला लेने आएगा। इसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है, 'एनिमल पार्क' जल्द आएगा। इस सीक्वल की शूटिंग अगले साल शुरू करने की तैयारी है।

एनिमल

पिता और बेटे के जटिल रिश्ते पर आधारित है कहानी 

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'एनिमल' पहले दिन टिकट खिड़की पर सभी भाषाओं में 60 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है और वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पहले दिन 'एनिमल' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। 'एनिमल' की कहानी एक पिता और उसके बेटे के बीच के जटिल रिश्ते पर आधारित है। इसमें तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में हैं।