क्रिस रॉक थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ ने अकादमी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
ऑस्कर 2022 में अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ ने 'King Richard' के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता। इस उपलब्धि के साथ ही उनके साथ एक विवाद जुड़ गया।
लोगों को हैरानी तब हुई, जब स्मिथ ने अकादमी के कार्यक्रम में कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। पत्नी जेडा पिंकेट का मजाक उड़ाने के बाद वह क्रिस से खफा हो गए थे।
अब स्मिथ ने अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
फैसला
बोर्ड का फैसला मानने को तैयार स्मिथ
स्मिथ ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार को अकादमी की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। बता दें कि AMPAS ही वह कमेटी है, जो दुनियाभर के सितारों को ऑस्कर पुरस्कार देती है।
स्मिथ ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि बोर्ड जो भी फैसला लेगा, वह उसके लिए तैयार हैं।
इससे पहले क्रिस रॉक थप्पड़ कांड में स्मिथ माफी भी मांग चुके हैं। फिर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बयान
मेरी हरकतें चौंकाने वाली, दर्दनाक और अक्षम्य थीं- स्मिथ
स्मिथ ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "मैंने अकादमी के अनुशासनात्मक सुनवाई के नोटिस का सीधा जवाब दिया है और मैं अपने आचरण के लिए किसी भी तरह के परिणामों को पूरी तरह से स्वीकार करूंगा। 94वें अकादमी पुरस्कार समारोह में मेरी हरकतें चौंकाने वाली, दर्दनाक और अक्षम्य थीं।"
स्मिथ ने आगे कहा कि जिन लोगों को उन्होंने दुख पहुंचाया; उनमें क्रिस, उनका परिवार, उनके कई दोस्त, वहां मौजूद लोग और घरों में मौजूद वैश्विक दर्शक शामिल हैं।
प्रतिक्रिया
स्मिथ से ऑस्कर सेरेमनी छोड़ने के लिए कहा गया था- अकादमी
स्मिथ ने बताया कि इस घटना के बाद उनका दिल टूट गया है। इस अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अकादमी के विश्वास को चकनाचूर किया है।
खबरों की मानें तो अकादमी स्मिथ पर कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में जुट गया है।
अकादमी ने अपने बयान में कहा था, "मिस्टर स्मिथ से ऑस्कर सेरेमनी छोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, हम ये भी मानते हैं कि हम स्थिति को अलग तरीके से संभाल सकते थे।"
कार्रवाई
बोर्ड की अगली बैठक में हो सकती है स्मिथ पर कार्रवाई
अकादमी ने कहा था कि 18 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की अगली बैठक में स्मिथ पर कार्रवाई हो सकती है, जिसमें निलंबन, निष्कासन या अन्य प्रतिबंधों पर विचार किया जा सकता है।
अकादमी ने थप्पड़ कांड के बाद अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'अकादमी किसी भी रूप में हिंसा की अनदेखी नहीं करती है।'
वहीं, कई लोगों को लगता है कि इस घटना के बाद स्मिथ अपना पुरस्कार गवां देंगे।
शिकायत
स्मिथ के खिलाफ पुलिस शिकायत को तैयार नहीं क्रिस
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने बताया था कि क्रिस, स्मिथ के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने को तैयार नहीं हैं। फिल्म 'G.I Jane 2' को लेकर क्रिस ने जेडा का मजाक उड़ाया था।
उन्होंने कहा था कि बाल ना होने की वजह से ही जेडा को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। बता दें, जेडा कई सालों से Alopecia (बाल झड़ने की समस्या) से जूझ रही हैं।
इसके चलते 2020 में उन्होंने अपने पूरे बाल कटवा लिए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इससे पहले भी स्मिथ अपना आपा खो चुके हैं। 2012 में फिल्म 'मैन इन ब्लैक 3' के प्रमोशन के दौरान यूक्रेन के टीवी रिपोर्टर ने उन्हें किस करने की कोशिश की थी, जिस पर स्मिथ ने उन्हें दूर झटका और फिर जोरदार थप्पड़ लगा दिया।