थप्पड़ के बाद स्मिथ को शो से बाहर जाने को कहा था, अभिनेता ने किया इनकार
जब से हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने ऑस्कर के मंच पर क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ा है, वह विवादों में हैं। जहां कुछ लोगों ने स्मिथ का साथ दिया है, वहीं कुछ क्रिस के समर्थन में खड़े हैं। अब खबर है कि अकेडमी ने कार्रवाई शुरू कर दी। इस थप्पड़ कांड के बाद स्मिथ को अकेडमी ने शो से बाहर जाने तक के लिए कह दिया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। आइए पूरी खबर जानते हैं।
शुरू हो गई स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई
स्मिथ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। ऑस्कर एकेडमी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। एकेडमी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस घटना के बाद स्मिथ को बाहर जाने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने बात मानने से इनकार कर दिया। वह बोलने के बाद भी शो से बाहर नहीं गए। तभी अकेडमी ने साफ कर दिया था कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
15 दिन के अंदर स्मिथ को देना होगा जवाब
स्मिथ को अकेडमी को अपना जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अकेडमी के नियमों के तहत समूह द्वारा कार्रवाई करने से पहले स्मिथ लिखित रूप से अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। 18 अप्रैल को बोर्ड की अगली बैठक में अकेडमी स्मिथ के अपमानजनक व्यवहार को लेकर निर्णय लेगी। 28 मार्च को एकेडमी ने कहा था कि वह विल स्मिथ की हरकत की निंदा करती है और उसने घटना का रिव्यू करना शुरू कर दिया है।
क्रिस के एक मजाक पर नाराज हो गए थे स्मिथ
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर एक मजाक किया था, जिससे स्मिथ इतना नाराज हुए कि उन्होंने सबके सामने मंच पर पहुंचकर क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया था। यही नहीं मंच से वापस लौटने के बाद उन्होंने क्रिस से चिल्लाते हुए कहा कि आगे कभी अपने मुंह से मेरी पत्नी का नाम मत लेना। हालांकि, इस पूरे मामले में बाद में स्मिथ ने अपनी स्पीच में माफी मांगी थी।
स्मिथ ने सोशल मीडिया पर क्रिस से भी मांगी माफी
बीते दिन स्मिथ ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैं आपसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं क्रिस। मैंने सीमा लांघी। मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूं। हिंसा के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है। अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार स्वीकार और माफ करने लायक नहीं था।' उन्होंने आगे लिखा, 'कार्यक्रमों में मजाक तो चलते रहते हैं, लेकिन मेरी पत्नी जेडा की बीमारी पर मजाक मैं सहन नहीं कर पाया और भावनाओं में बहकर ऐसी प्रतिक्रिया दे दी।'
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इससे पहले भी स्मिथ अपना आपा खो चुके हैं। 2012 में फिल्म 'मैन इन ब्लैक 3' के प्रमोशन के दौरान यूक्रेन के टीवी रिपोर्टर ने उन्हें किस करने की कोशिश की थी, जिस पर स्मिथ ने उन्हें दूर झटका और फिर जोरदार थप्पड़ लगा दिया।