क्या थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी शाहरुख की 'जवान'?
अभिनेता शाहरुख खान ने इसी महीने साउथ निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' का ऐलान किया था। इस फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म के पोस्टर में भी शाहरुख के लुक को पसंद किया गया था। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। ऐसी चर्चा है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।
नेटफ्लिक्स ने 120 करोड़ रुपये में खरीदे स्ट्रीमिंग राइट्स
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने शाहरुख की फिल्म 'जवान' के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। खबरों की मानें तो इस स्ट्रीमिंग कंपनी ने 120 करोड़ रुपये में फिल्म के राइट्स खरीदे हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आजकल मेकर्स थिएट्रिकल रिलीज से पहले ही स्ट्रीमिंग राइट्स का सौदा कर लेते हैं। 'जवान' के मेकर्स ने भी यही रणनीति अपनाई है।
अगले साल 2 जून को रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म अगले साल 2 जून को बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिल्म का निर्माण करेगी। इसमें अभिनेत्री नयनतारा भी नजर आएंगी। फिल्म में सुनील ग्रोवर और राणा दग्गुबाती के दिखने की खबरें सामने आ चुकी हैं। चर्चा है कि फिल्म में शाहरुख डबल रोल में होंगे। एक किरदार गैंगस्टर के बेटे का है, तो वहीं दूसरा किरदार रॉ अधिकारी का है।
क्या शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाएंगी दीपिका?
हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो की भूमिका में नजर आएंगी। ऐसी चर्चा है कि वह पर्दे पर शाहरुख की पत्नी की भूमिका अदा करेंगी। फिल्म में उनकी भूमिका छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण होगी। वैसे भी शाहरुख और दीपिका की जोड़ी हिट रही है। इससे पहले दीपिका और शाहरुख 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
शाहरुख की आने वाली फिल्में
अंतिम बार शाहरुख को 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में अभिनय करते हुए देखा गया था। 2023 की शुरुआत ही शाहरुख के प्रशंसकों के लिए धमाकेदार होगी। शाहरुख की फिल्म 'पठान' जनवरी में रिलीज होनी है। इस फिल्म के साथ शाहरुख तीन साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वह पहली बार फिल्ममेकर राजकुमार हीरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर अगले साल रिलीज हो रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख को उनकी रोमांटिक फिल्मों ने शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इसलिए उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' कहा जाता है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'मोहब्बतें' और 'देवदास' जैसी फिल्मों ने प्यार करने वालों का दिल जरूर धड़काया होगा।