बॉलीवुड में पूरे हुए शाहरुख के 30 साल, इन फिल्मों से बने 'किंग ऑफ रोमांस'
शाहरुख खान और दीवानगी जैसे एक-दूसरे का ही नाम हैं। शाहरुख की दीवानगी सिर्फ बॉलीवुड प्रशंसकों में ही नहीं, दुनियाभर में देखने को मिलती है। उनकी नई फिल्मों का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' 25 जून, 1992 को रिलीज हुई थी। बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर 'SRKians' काफी उत्साहित दिख रहे हैं। नजर डालते हैं शाहरुख की उन फिल्मों पर जो उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' बनाती हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
वैसे तो यह फिल्म 1995 में आई थी, लेकिन रोमांस की बात हो तो आज भी लोग इस फिल्म का जिक्र करते हैं। सिमरन (काजोल) के इंतजार में राज का बाहें फैलाना शाहरुख की पहचान बन गई। फिल्म में राज (शाहरुख) और सिमरन का किरदार हो, फिल्म के दृश्य हों या फिर इसके गाने, फिल्म का क्रेज कई सालों तक लोगों पर छाया रहा। राज का किरदार बॉलीवुड के सबसे यादगार किरदारों में से एक है।
दिल तो पागल है
राज और सिमरन के बाद जिस रोमांटिक जोड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, वो है 'राहुल और माया' की। 'दिल तो पागल है' रोमांस, म्यूजिक और दोस्ती जैसी चीजों के लिए काफी पसंद की गई थी। फिल्म में शाहरुख और माधुरी दीक्षित की केमिसट्री ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए यादगार बना दिया। वहीं, फिल्म के गानें 90s के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक हैं। 1997 की इस फिल्म में करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार भी थे।
मोहब्बतें
इस फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम एक बार फिर राज मल्होत्रा रखा गया। यह फिल्म एक कॉलेज रोमांस ड्रामा थी। फिल्म में राज अपनी मोहब्बत खो देने के बाद दूसरों के लिए लड़ाई लड़ता है। उसकी लड़ाई कॉलेज के प्रिंसिपल नारायण शंकर (अमिताभ बच्चन) से है। फिल्म में शाहरुख के ऑपोजिट ऐश्वर्या राय थीं। गले में स्वेटर बांधे, वॉयलिन बजाते राज मल्होत्रा की छवि को शाहरुख ने अपनी अदाकारी से बेहद खूबसूरत बना दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
'मोहब्बतें' साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म के ट्रेलर में ऐश्वर्या राय का चेहरा नहीं दिखाया गया था। उस वक्त वह ज्यादा लोकप्रिय नहीं थीं। ट्रेलर से लोगों को लगा कि वह माधुरी या फिर काजोल हैं।
देवदास
देवदास नाम आते ही शराब पीते शाहरुख की छवि मन में आती है। देवदास के रूप में शाहरुख पर्दे पर उतरे तो हर किसी को रुला गए। संजय लीला भंसाली के भव्य सेट पर शाहरुख और ऐश्वर्या, दोनों ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए थे। फिल्म में प्यार और अलगाव के दर्द को बेहतरीन निर्देशन के साथ पर्दे पर उतारा गया था। 2002 में आई यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है।
वीर-जारा
'वीर-जारा' शाहरुख के करियर की एक और ट्रैजिक लवस्टोरी है। इस फिल्म में शाहरुख ने वीर तो प्रीति जिंटा ने जारा का किरदार निभाया था। यह एक ऐसे कपल की कहानी थी जिसमें एक हिन्दुस्तान से है तो एक पाकिस्तान से। दो देशों की दुश्मनी के बीच पनपने वाली इस लवस्टोरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने भी काम किया था।
अगले साल आ रही हैं शाहरुख की तीन फिल्में
शाहरुख खान पिछली बार 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इसके बाद से ही SRKians को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। उनके लिए खुशी की बात यह है कि तीन साल के ब्रेक के बाद अगले साल शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज होंगी। जनवरी में शाहरुख 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर उतरेंगे। इसके बाद जून में 'जवान' रिलीज होगी। दिसंबर में राजकुमार हिरानी की 'डंकी' आएगी।