
क्या 6 हफ्ते में बंद हो जाएगा सलमान का शो 'बिग बॉस 15'?
क्या है खबर?
'बिग बॉस' टीवी का लोकप्रिय शो रहा है। मजेदार ट्विस्ट और मसालेदार कंटेंट के कारण 'बिग बॉस' हमेशा टीआरपी की लिस्ट में ऊपर रहा है।
इन सब बातों से उलट शो का मौजूदा सीजन यानी 'बिग बॉस 15' का जादू फीका रहा है। इस बार शो को खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
खबरों की मानें तो टीआरपी नहीं मिलने के कारण सलमान खान का शो 'बिग बॉस 15' आगामी 6 हफ्तों में बंद हो जाएगा।
रिपोर्ट
शो को मजबूरन 4-6 हफ्तों में करना पड़ेगा बंद
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, टीआरपी नहीं मिलने के कारण सलमान का शो 'बिग बॉस 15' तय समय से पहले बंद हो जाएगा।
कहा जा रहा है कि टीआरपी ऊपर नहीं हुआ, तो शो को मजबूरन आगामी 4-6 हफ्तों में बंद करना पड़ेगा।
दरअसल, 'बिग बॉस 15' की टीआरपी इतनी खराब है कि सलमान भी 'वीकेंड का वार' को नहीं बचा पाए हैं। उनकी उपस्थिति के बावजूद यह शो दर्शकों को रिझाने में कामयाब नहीं हुआ है।
हथकंड़े
शो में तड़का लगाने के लिए मेकर्स ने आजमाए कई हथकंड़े
मेकर्स ने शो के प्रति दिलचस्पी जगाने के लिए कई हथकंड़े अपनाए हैं। कई हस्तियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में शामिल किया गया है।
हाल में अभिनेत्री और 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतिभागी राखी सावंत को शो में एंट्री दी गई है। शो में ना सिर्फ राखी, बल्कि उनके पति रितेश को भी एंट्री दी गई है, जो अबतक सबके लिए एक मिस्ट्री बने हुए थे।
शहनाज गिल को भी अप्रोच किया गया है।
प्रतिक्रिया
कश्मीरा शाह और देवोलिना भट्टाचार्जी ने भी शो को बोरिंग बताया
शो को फॉलो करने वाले दर्शकों का कहना है कि मौजूदा सीजन 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे बोरिंग सीजन है।
आम जनता ही नहीं, बल्कि कश्मीरा शाह और देवोलिना भट्टाचार्जी भी इस शो को लेकर कुछ ऐसी ही बातें कह चुकी हैं।
खबरों की मानें तो हाल में खत्म हुए टी-20 के वर्ल्ड कप का असर इस शो पर पड़ा। दर्शकों का ध्यान शो से अधिक क्रिकेट मैचों पर रहा था।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है।
घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' का यह 15वां सीजन है, जिससे दर्शकों का काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।