क्या वेब सीरीज 'मिथ्या' में विलेन की भूमिका निभाएंगी हुमा कुरैशी?
पिछले साल हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज 'महारानी' में अपने अंदाज से लोगों को प्रभावित किया था। सीरीज में उनका किरदार बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रेरित बताया गया था। हुमा वेब सीरीज 'मिथ्या' को लेकर भी मीडिया में छाई हुई हैं। अब उनके किरदार के बारे में रोचक जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो 'मिथ्या' में वह विलेन की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं।
पहली बार निगेटिव रोल में नजर आएंगी हुमा
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वेब सीरीज 'मिथ्या' में हुमा निगेटिव रोल में नजर आएंगी। इस सीरीज में हुमा एक विश्वविद्यालय की हिन्दी प्रोफेसर जूही का किरदार निभाएंगी। हुमा ने हमेशा ही नायिका का किरदार निभाया है। यह पहली बार होगा, जब वह निगेटिव रोल में दर्शकों से मुखातिब होंगी। 'मिथ्या' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसके निर्देशन की कमान रोहन सिप्पी ने संभाली है।
जूही के कैरेक्टर में कई लेयर्स हैं- सूत्र
एक सूत्र ने बताया, "जूही के कैरेक्टर में कई लेयर्स हैं। विविध किरदार निभाने और अपने करियर में कुछ साहसिक निर्णय लेने के बाद हुमा निश्चित रूप से 'मिथ्या' में दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देंगी।" सीरीज से हुमा ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा था, 'अफवाहों पर विराम लगाने का समय आ गया है। सभी झूठे और बेइमान लोगों का पर्दाफाश करने का समय आ गया है। जल्द ही ZEE5 पर इस झूठी दुनिया से रूबरू कराएंगे।'
सीरीज से भाग्यश्री की बेटी अवंतिका करेंगी एक्टिंग में डेब्यू
'मिथ्या' से अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी एक्टिंग में कदम रखेंगी। 'मिथ्या' लोकप्रिय अंग्रेजी सीरीज 'चीट' से प्रेरित है। इसमें प्रोफेसर जूही (हुमा) और उनकी छात्रा रिया (अवंतिका) के खराब होते संबंधों को दिखाया गया है। क्लास में दोनों की नोक-झोंक चिंगारी का रूप ले लेती है। एप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज को छह भागों में दिखाया जाएगा। परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी भी इसमें नजर आएंगे। सीरीज ZEE5 पर 11 फरवरी को आएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ब्रिटिश सीरीज 'चीट' में अभिनेत्री कैथरीन केली, मौली विंडसर और टॉम गुडमैन-हिल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इसकी संजीदा कहानी और किरदारों ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था। उलझे हुए किरदारों के अभिनय से सजी यह दिलचस्प सीरीज 2019 में रिलीज हुई थी।
ये हैं हुमा की आने वाली फिल्में
हुमा ने फिल्म इंडस्ट्री में करीब 10 साल पूरे कर लिए हैं। वह पिछले कुछ वर्षों में 'डेढ़ इश्किया', 'एक थी डायन', 'जॉली एलएलबी 2' और 'बदलापुर' जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी। भंसाली की सीरीज 'हीरा मंडी' के साथ भी उनका नाम जुड़ा है। वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'डबल XL' में भी अपना जौहर दिखाएंगी।