'रेस 4' को मिला विलेन, जानिए फिल्म में कौन लेगा सैफ अली खान से टक्कर
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच होंगे। इन्हीं में से एक है सुपरहिट फिल्म 'रेस' का चौथा भाग, जिसका इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
जब से इस फिल्म की अगली कड़ी पर मोहर लगी है, इससे जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
एक ओर जहां सैफ अली खान की इस फ्रैंचाइजी में वापसी से प्रशंसक खुश है, वहीं अब इसके विलेन का नाम भी फाइनल हो गया है।
विलेन
हर्षवर्धन राणे ने मारी बाजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस 4 के लिए निर्माताओं की विलेन की तलाश आखिरकार पूरी हो चुकी है और अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने बाजी मार ली है।
पहले खबर आ रही थी कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा काे यह किरदार सौंपा जा रहा है और अब खबर है कि खलनायक के रूप में हर्षवर्धन के नाम पर निर्माता-निर्देशक की मोहर लग चुकी है।
उन्हें लगता है कि वह इस रोल में बिल्कुल फिट होंगे।
पिछली फिल्म
'हसीना दिलरुबा' की बदौलत मिली 'रेस 4'
फिल्म 'हसीना दिलरुबा' में हर्षवर्धन विलेन बने थे, जो 'रेस 4' के निर्माताओं को को काफी पसंद आया। इसी को देखते हुए उन्हें फिल्म का विलेन बनाया गया है।
हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है, लेकिन इस खबर के सामने आते ही हर्षवर्धन राणे के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। वह एक बार हर्षवर्धन को विलेन के रोल में खासतौर से सैफ के साथ दो-दो हाथ करते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
हीरोइन
रकुल प्रीत सिंह भी बढ़ाएंगी 'रेस 4' की रौनक
'रेस 4' में रकुल प्रीत सिंह की भ एंट्री हो गई है। उन्हें पहली बार पर्दे पर सैफ के साथ देखा जाएगा।
'रेस' में सैफ के अलावा अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए थे, वहीं इसके सीक्वल में सैफ के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस और अमीषा पटेल नजर आई थीं।
'रेस 3' में सैफ की जगह सलमान खान ने ली। अब चौथे भाग में सैफ की वापसी हो रही है।
पुरानी फिल्म
हर्षवर्धन की 'सनम तेरी कसम' ने री-रिलीज पर मचाया धमाल
हर्षवर्धन उस वक्त 16 साल के थे, जब वह अभिनय के जुनून में घर से भागे थे।
घर से भागने के बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया। जब उनकी पहली फिल्म 'सनम तेरी कसम' पहली बार रिलीज हुई थी तो उनके बड़े-बड़े ख्वाब थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई।
हालांकि, री-रिलीज पर इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। 'सनम तेरी कसम' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है।