LOADING...
दर्शील सफारी करियर की चुनौतियों पर आमिर खान से नहीं चाहते मदद, खुद बताई वजह 
आमिर खान से मदद क्यों नहीं लेना चाहते दर्शील सफारी? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dsafary)

दर्शील सफारी करियर की चुनौतियों पर आमिर खान से नहीं चाहते मदद, खुद बताई वजह 

Nov 07, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता दर्शील सफारी आजकल अपनी फिल्म 'हुकस बुकस' को लेकर चर्चा में हैं, जो 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें दर्शील ने सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक की भूमिका निभाई है। अब अभिनेता ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में करियर में आने वाली चुनौतियों पर बात की। इसके साथ दर्शील ने खुलासा किया कि वह आखिर आमिर से मदद क्यों नहीं लेते।

बयान 

मैं शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता- दर्शील  

दर्शील ने कहा, "लोगों को लगता था मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी है, लेकिन मैं बता दूं कि मैंने पहले अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर थिएटर में जाने का फैसला किया। लोग यह नहीं जानते थे कि मैं अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था। सालों तक थिएटर में रहने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं स्क्रीन पर वापसी करना चाहता हूं।"

बयान

दर्शील ने आमिर के लिए कही ये बात 

दर्शील ने खुलासा किया कि कुछ लोग उन्हें आमिर से मदद लेने को कहते हैं। अभिनेता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "जो लोग यह बात बोलते हैं, वह सब मुझे संघर्ष करते हुए नहीं देख सकते। जब 'हुकस बुकस' का ट्रेलर आया था तो लोगों ने पूछा कि क्या मैंने आमिर को ये भेजा है? लेकिन मेरा मानना है कि अगर मैंने अच्छा काम किया, तो यह उन तक स्वाभाविक रूप से पहुंचे जाएगा।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिये 'हुकस बुकस' का ट्रेलर