'सितारे जमीन पर' में आमिर की जोड़ीदार बनीं जेनेलिया, करियर में पहली बार मिला ये मौका
पिछले दिनों आमिर खान ने ऐलान किया कि वह फिल्म 'सितारे जमीन पर' से बॉलीवुड में बतौर अभिनेता वापसी कर रहे हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद उनकी अगली फिल्म यही है, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा। दरअसल, जेनेलिया डिसूजा को बतौर लीड हीरोइन फिल्म में शामिल कर दिया गया है।
आमिर की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी जेनेलिया
पिंकविला के मुताबिक, आमिर ने ही फिल्म के लिए जेनेलिया को चुना है। उनका मानना है कि जेनेलिया एक मजबूत स्वतंत्र महिला की भूमिका में फिट बैठती हैं। निर्देशक के साथ विचार-विमर्श करने के बाद आमिर ने जेनेलिया को मुख्य अभिनेत्री के रूप में फिल्म में शामिल कर लिया है। जेनेलिया फिल्म में आमिर की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी और दिव्यांग लोगों की एक टीम को प्रशिक्षित करने के लिए खासतौर से आमिर के साथ एक खूबसूरत सफर पर निकलेंगी।
फिल्म से जुड़कर खुश हैं जेनेलिया
फिल्म से जुड़े सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि जेनेलिया इस फिल्म से जुड़कर बेहद खुश और उत्साहित हैं। उनकी खुशी की वजह सिर्फ उनका किरदार नहीं है, बल्कि वह इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि पहली बार उनकी जोड़ी आमिर के साथ बन रही है। सूत्र के मुताबिक, जेनेलिया और आमिर ने अपने-अपने किरदार की तैयारी शुरू कर दी है और दोनों ही इस मजेदार कॉमेडी फिल्म में एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं।
दर्शकों को गुदगुदाएगी फिल्म
हाल ही में आमिर ने कहा था, "यह फिल्म मेरी पुरानी फिल्म 'तारे जमीन पर' से थोड़ा मेल खाती है। 'तारे जमीन पर' ने आपकाे रुलाया और ये आपको खूब हंसाएगी।" उन्होंने बताया, "हम 'तारे जमीन पर' की थीम के साथ 10 कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म में मैंने दर्शील सफारी के किरदार की मदद की, लेकिन इसमें 9 लोग अपनी-अपनी समस्याओं के साथ मेरी मदद करेंगे।" आमिर की यह फिल्म अगले साल यानी 2024 में रिलीज होगी।
आमिर के साथ जेनेलिया ने पहले भी किया काम
बता दें कि जेनेलिया ने पहले भी आमिर के साथ काम किया है। दोनों 2008 में रिलीज हुई फिल्म जाने तू या जाने ना के लिए साथ आए थे। हालांकि, उस फिल्म से आमिर बतौर सह-निर्माता जुड़े हुए थे, वहीं जेनेलिया फिल्म की हीरोइन थीं और इसमें उनके हीरो थे अभिनेता इमरान खान। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द ही कई नई जोड़ियां दर्शकों के बीच आएंगी जहां शाहरुख खान और तापसी पन्नू फिल्म 'डंकी' के लिए साथ आ रहे हैं, वहीं प्रभास-दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 AD' में दिखेंगे। इसके अलावा 'फाइटर' में दीपिका की जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ बनी है।