भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए गोविंदा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
क्या है खबर?
एक दौर था जब रूपहले पर्दे पर गोविंदा का सिक्का चलता था। 90 के दशक में उनके अभिनय और कॉमेडी पर लाखों दिल फिदा हो गए थे।
उनके यूनिक डांस मूव और अंदाज ने सभी को प्रभावित किया था। आज भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
अब उनके प्रशंसकों के लिए खुशी से झूमने का एक मौका आया है। इस अभिनेता को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है।
रिपोर्ट
गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार को भी किया गया सम्मानित
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए गोविंदा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली है।
'वर्ल्ड एनआरआई कल्चरल एंड सोशल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका' ने गोविंदा को इस उपाधि से सुशोभित किया है।
गोविंदा के अलावा उनके भाई और अभिनेता कीर्ति कुमार को भी इससे सम्मानित किया गया है। गोविंदा के जुहू स्थिति बंगले में रविवार की दोपहर 3:30 बजे यह सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तस्वीर
गोविंदा और कीर्ति की कुछ तस्वीरें आईं सामने
यह निश्चित रूप से गोविंदा और कीर्ति के परिवार वालों के लिए गौरव का पल है। न्यूज पोर्टल ने गोविंदा और कीर्ति की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह इस खास इवेंट में नजर आए हैं।
गोविंदा हाल में सॉन्ग 'मेरा नाल' में नजर आए हैं।
इससे पहले उनका गाना 'हैलो' दर्शकों के बीच आया था। हालांकि, इस गाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।
करियर
ऐसा रहा गोविंदा का फिल्मी करियर
हाल के दिनों में गोविंदा का जादू फीका हो गया है। उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था।
गोविंदा के करियर की शुरुआत फिल्म 'इल्जाम' से हुई थी, जो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। उन्होंने कई टीवी शोज की शोभा भी बढ़ाई है।
इस अभिनेता को चार बार जी सिने अवॉर्ड, एक बार फिल्म फेयर स्पेशल अवॉर्ड और एक बार फिल्म फेयर का बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड मिल चुका है।
कामकाज
गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति ने इन फिल्मों में किया काम
कीर्ति गोविंदा के बड़े भाई हैं और उन्होंने एक्टिंग से लेकर फिल्मों में अभिनय भी किया है।
कीर्ति ने 'हत्या', 'आंटी नंबर वन', 'नसीब', 'प्यार दीवाना होता है', 'दो आंखें बारह हाथ' और 'राधा का संगम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा था।
हालांकि, अब वह फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं। काफी समय मायानगरी मुंबई में बिताने के बाद वह फिलहाल लखनऊ में रह रहे हैं।