
विद्या ने क्यों नहीं की शाहरुख के साथ कोई फिल्म? अभिनेत्री ने किया खुलासा
क्या है खबर?
विद्या बालन बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री हैं। विद्या ने फिल्म जगत को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल में रिलीज हुई फिल्म 'शेरनी' को लेकर वह सुर्खियों में हैं।
फिल्म में उन्हें एक दमदार वन अधिकारी की भूमिका में देखा गया है।
यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि अपने लंबे करियर में विद्या ने अब तक दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के साथ कोई फिल्म नहीं की है।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे की वजह बतायी है।
बयान
मुझे और शाहरुख को साथ देखना चाहते हैं लोग -विद्या
बॉलीवुड हंगामा को विद्या ने बताया कि उन्हें कभी शाहरुख के साथ फिल्म करने के लिए अप्रोच नहीं किया गया।
जब विद्या से पूछा गया कि उन्होंने शाहरुख के साथ काम क्यों नहीं किया?
इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा, "जब भी मैं अपनी फिल्म प्रमोट करती हूं तो अक्सर मुझसे यही सवाल किया जाता रहा है। बहुत से लोगों ने मुझे कहा भी है कि वे मुझे और शाहरुख को साथ में काम करते हुए देखना चाहते हैं।"
जानकारी
सलमान और आमिर के साथ भी कोई फिल्म नहीं की है विद्या
उन्होंने आगे कहा, "मुझे शाहरुख की फिल्म के लिए कभी अप्रोच ही नहीं किया गया। मुझे लगता है कि जब भी ऐसा होगा तो उम्मीद है कि हम साथ में अच्छा ही करेंगे।"
विद्या ने अब तक के फिल्मी करियर में संजय दत्त, अक्षय कुमार, सैफ अली खान और अमिताभ बच्चन जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है।
गौरतलब है कि उन्होंने शाहरुख के अलावा सलमान खान और आमिर खान के साथ भी कोई फिल्म नहीं की है।
सूचना
'शेरनी' को लेकर सुर्खियों में हैं विद्या
विद्या हाल में रिलीज हुई फिल्म 'शेरनी' को लेकर लाइम लाइट में हैं। फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से जंगल, वन विभाग की कार्यप्रणाली और शेरनी के इर्दगिर्द बुनी गई है।
जहां एक ओर वन विभाग के लोग शेरनी का शिकार करना चाहते हैं, वहीं वन अधिकारी बनीं विद्या उसे बचाने की कोशिश करती दिखी हैं। विद्या को फिल्म में अलग अंदाज में देखा गया है।
वर्कफ्रंट
विद्या की आने वाली फिल्में
विद्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के बाद निर्माताओं तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर की फिल्म में वह फिर काम करने वाली हैं।
इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं।
सुरेश त्रिवेणी की एक फिल्म को लेकर वह चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री शेफाली शाह भी नजर आएंगी। विद्या साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ भी एक फिल्म में दिख सकती हैं।