
फिल्म 'भूल भुलैया 2' का हिस्सा नहीं हैं विद्या बालन, खुद बताई सच्चाई
क्या है खबर?
फिल्म 'भूल भुलैया' में मंजुलिका बनकर सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री विद्या बालन 'भूल भुलैया 2' में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराएंगी।
अब इस खबर से बेशक उनके फैंस निराश हो जाएंगे, जो विद्या की वजह से फिल्म के दूसरे पार्ट की राह देख रहे थे।
दरअसल, चर्चा थी कि 'भूल भुलैया 2' में विद्या भी एक खास भूमिका में नजर आएंगी, लेकिन अब खुद उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया है।
आइए जानते हैं विद्या ने क्या कहा।
जवाब
मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं- विद्या
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए विद्या ने कहा, "मैं भूल भुलैया 2 में नहीं हूं और जब मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं तो इस बारे में ज्यादा कुछ कहूंगी भी नहीं।"
उन्होंने कहा, "इसकी पिछली फिल्म से तुलना करना गलत होगा। 'भूल भुलैया' एक बेहतरीन फिल्म थी। इसी वजह से शायद निर्माताओं ने फिल्म का यही टाइटल इस्तेमाल किया है, लेकिन यह एक बिल्कुल अलग फिल्म होगी। मैं इसे देखना पसंद करूंगी।"
स्टारकास्ट
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में इस बार अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन नजर आएंगे, वहीं कियारा आडवाणी और तब्बू भी खास भूमिका में दिखने वाली हैं।
यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, लेकिन दूसरे भाग के निर्देशक अनीस बाज्मी हैं और भूषण कुमार निर्माता हैं।
इस फिल्म की कहानी पहले भाग से अलग होगी और यह फिल्म नवंबर, 2021 में रिलीज हो सकती है।
कहानी
कैसी थी फिल्म 'भूल भुलैया' की कहानी?
फिल्म की शुरूआत में चतुर्वेदी परिवार की एक सुनसान हवेली दिखाई गई है, जिसमें भूत रहते हैं।
अमेरिका से लौटा सिद्धार्थ (शाइनी आहूजा) अपनी पत्नी अवनी (विद्या बालन) के साथ इस हवेली में रहने की जिद करता है। वह आधुनिक विचारों वाला है और इस तरह के अंधविश्वासों पर उसका यकीन नहीं हैं।
जब घर में अकल्पनीय घटनाएं होने लगती हैं तो मनोचिकित्सक (अक्षय कुमार) को बुलाया जाता है। फिल्म की कहानी इसी गुत्थी को सुलझाने के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी विद्या
विद्या फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के बाद निर्माताओं तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ दोबारा एक फिल्म करने जा रही हैं। इसमें उनके साथ अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आ सकते हैं।
विद्या एक अन्य फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ शेफाली शाह नजर आएंगी। उनकी इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं, जिन्होंने 'तुम्हारी सुलु' का निर्देशन किया था।
विद्या साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ भी एक फिल्म में नजर आ सकती हैं।