
कानूनी पचड़े में फंसी राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ', निर्माताओं पर 60 करोड़ का मुकदमा
क्या है खबर?
राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। पहले यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच ऐन मौके पर इसकी रिलीज टाल दी गई और निर्माताओं ने फिल्म को सीधे OTT पर लाने को ऐलान कर दिया।
इस अचानक बदलाव ने अब इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस 'मैडॉक फिल्म्स' को कानूनी परेशानी में डाल दिया है।
मामला
PVR ने मैडॉक पर ठोका 60 करोड़ रुपये का मुकदमा
देश में चल रहे युद्ध के हालातों को देखते हुए निर्माताओं ने 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म को एक दिन पहले ही रोक दिया था।
हालांकि, एडवांस में टिकट खरीद चुके लोगों को फिल्म रिलीज न होने का बुरा भी लगा, वहीं सिनेमाघरों के मालिकों ने भी फिल्म निर्माताओं पर निशाना साधा।
अब फिल्म के निर्माताओं पर PVR सिनेमा के मालिक ने 60 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कहते हुए मामला दर्ज करवाया है।
कार्रवाई
PVR ने दिया वित्तीय नुकसान का हवाला
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण फिल्म रिलीज को लेकर अंतिम समय में लिए गए इस फैसले ने प्रमुख प्रदर्शक PVR सिनेमा की ओर से कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
PVR ने दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है, जिसमें अचानक रद्द किए जाने से होने वाले महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान का हवाला दिया गया है। PVR के CEO कमल ज्ञानचंदानी ने इस कदम की पुष्टि कर दी है।
नाराजगी
मैडॉक के फैसले से दर्शक भी हो गए थे नाराज
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई अभी चल रही है। मैडॉक फिल्म्स ने अभी तक मुकदमे को संबोधित करते हुए कोई बयान जारी नहीं किया है।
बताते चले कि रिलीज से एक दिन पहले मैडॉक फिल्म्स ने बयान जारी कर यह बताया था कि 'भूल चूक माफ' को सिनेमाघरों की बजाए OTT पर रिलीज किया जाएगा। इस फैसले से फिल्म का इंतजार कर रहे वो दर्शक काफी नाराज नजर आए थे, जिन्होंने पहले ही टिकट खरीद लिया था।
रिलीज
अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज होगी फिल्म
'भूल चूक माफ' में राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री वामिका गब्बी नजर आएंगी।
इस फिल्म में कहानी कुछ ऐसी है कि रंजन के किरदार में राजकुमार राव अपनी तितली (वामिका) से शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनकी शादी की तैयारी हल्दी समारोह पर आकर अटक गई है। बात शादी तक पहुंच ही नहीं पा रही।
लोगों को इस फिल्म का ट्रेलर बड़ा मजेदार लगा था।
भूल चूक माफी अब 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।