K-पॉप: कौन थे मूनबिन, जिनके निधन से शोक में हैं दुनियाभर के प्रशंसक?
बुधवार देर शाम K-पॉप के दुनियाभर के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई। मशहूर गायक और बॉय बैंड ASTRO के सदस्य मूनबिन का निधन हो गया है। 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह बुधवार को अपने घर में बेसुध मिले थे। उनकी टीम ने यह दुखद सूचना इंस्टाग्राम पर लोगों को दी, जिसके बाद मूनबिन के दुनियाभर के प्रशंसक शोक में डूब गए। मूनबिन अपने गानों और अभिनय के कारण लोकप्रिय थे।
मैनेजमेंट एजेंसी ने दी खबर
मूनबिन की मैनेजमेंट एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर यह दुखद सूचना दी। पोस्ट में लिखा गया, 'हमारे दुख की तुलना उनसे नहीं हो सकती, जिन्होंने अपना प्यारा बेटा और भाई खो दिया है, लेकिन हम अपने साथी कलाकार के निधन से गहरे दुख और सदमे में हैं। मूनबिन को प्यार करने वाले प्रशंसकों को यह सूचना देना और भी कठिन काम है।" एजेंसी ने लोगों से इस संबंध में अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की।
घर में बेसुध मिले थे मूनबिन
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब मूनबिन रिहर्सल के लिए नहीं पहुंचे तो उनके मैनेजर उनके घर गए। वहां वह बेसुध मिले। मैनेजर ने ही पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि संभव है कि गायक ने खुदकुशी की है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक मौत की वजह की पुष्टि नहीं की जा सकती है। इस बारे में उनके साथियों और परिवार के तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
2016 में बने थे ASTRO के सदस्य
दक्षिण कोरिया के रहने वाले मूनबिन सिर्फ लोकप्रिय गायक नहीं, बल्कि अभिनेता, डांसर और गीतकार भी थे। वह 2016 में लोकप्रिय बैंड ASTRO का हिस्सा बने थे। यह 6 सदस्यों का एक बैंड है, जिसकी दुनियाभर में लोकप्रियता है। मूनबिन इस बैंड के मुख्य गायक और डांसर थे। 2020 में उन्हें अपने सह कलाकार यून सान हा के साथ बैंड का पहला सब यूनिट 'मूनबिन ऐंड सानहा' लॉन्च किया था। मूनबिन मॉडलिंग की दुनिया में भी सक्रिय थे।
मूनबिन के लोकप्रिय गाने
'मूनबिन एंड सान्हा' और ASTRO के गानों के जरिए मूनबिन ने कम उम्र में दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई। 'रियल लव', 'कैंडी शुगर पॉप', 'लाइट द स्काई', 'बैड आइडिया', 'लेट्स गो राइड' जैसे उनके गाने काफी पसंद किए गए।
इन टीवी और वेब शो में आए नजर
मूनबिन कई टीवी शो और वेब सीरीज का भी हिस्सा थे। वह 'बॉयज ओवर फ्लॉवर्स', 'मॉमेन्ट ऑफ एटीन', 'द अल्टीमेट वॉचलिस्ट ऑफ लेटेस्ट ट्रेंड' और 'फूड एवेंजर्स' जैसे टीवी शो में नजर आए थे। वह 'सोल प्लेट', 'द मरमेड प्रिंस', 'इंसा ओपा' जैसे वेब शो के लिए भी मशहूर थे। इनके अलावा उन्होंने 'चैलेंज', 'शो चैंपियन' जैसे शो होस्ट भी किए थे। अपनी प्रस्तुति के लिए वह कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
मूनबिन की छोटी बहन मून सुआ भी लोकप्रिय गायिका हैं। वह साउथ कोरियन गर्ल ग्रुप 'बिली' का हिस्सा हैं। भाई के निधन के बाद उन्होंने एक हफ्ते के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।