Page Loader
कौन हैं स्वानंद किरकिरे, जो राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में आएंगे नजर?
कौन हैं स्वानंद किरकिरे? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@allthingssameer)

कौन हैं स्वानंद किरकिरे, जो राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में आएंगे नजर?

Jul 01, 2025
04:49 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'मालिक' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म राजकुमार की जोड़ी पहली बार मानुषी छिल्लर के साथ बनी है, वहीं दिग्गज अभिनेता स्वानंद किरकिरे भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'मालिक' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें राजकुमार के साथ-साथ स्वानंद ने भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। आइए जानें आखिर स्वानंद कौन हैं।

परिचय

मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं स्वानंद

स्वानंद एक अभिनेता होने के साथ गीतकार, गायक और सहायक निर्देशक भी हैं। उनका जन्म 29 अप्रैल, 1972 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। बचपन से ही स्वानंद को अभिनेता बनने का शौक था, जिसके चलते उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दाखिला लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और एक लेखक और गायक के तौर पर अपनी शुरुआत की। हिंदी के अलावा स्वानंद ने मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

करियर

आलिया भट्ट के पिता बन जीता दिल

स्वानंद ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' से मिली। इसमें उन्होंने आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाया था। इसके बाद स्वानंद ने 'कला', 'रात अकेली थी', 'खाली पीली', 'ज्विगाटो', 'थ्री ऑफ उस' और 'चमेली' जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में स्वानंद को वेब सीरीज 'पंचायत 4' में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने सांसद जी का किरदार निभाया है।

गाने

स्वानंद ने गाए ये गाने 

स्वानंद ने बॉलीवुड के लिए 'बावरा मन', 'पियू बोले' और 'बहती हवा का सा था वो' जैसी बेहतरीन गाने लिखे हैं। उन्हें 'बंदे में था दम, वंदे मातरम' और 'बहती हवा का सा था वो' गाने लिखने के लिए नेशनल फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। 'तू किसी रेल सी', 'कौन मदारी यहां कौन जमूरा', 'ओ री चिरैया' और 'खोया खोया चांद' जैसे गानों को उन्होंने अपनी आवाज दी है। स्वानंद ने सह-निर्देशक के तौर पर भी काम किया है।