Page Loader
अक्षय कुमार की भांजी अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार, उनके बारे में जानिए
कौन हैं फिल्म 'इक्कीस' की अभिनेत्री सिमर भाटिया? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@simarbhatia18)

अक्षय कुमार की भांजी अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार, उनके बारे में जानिए

Jan 07, 2025
03:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। काफी समय से वह अपनी पहली फिल्म 'इक्कीस' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में सिमर की जोड़ी अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ बनी है। 'द आर्चीज' के बाद यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है। 'इक्कीस' सिमर और अगस्त के बीच पहला सहयोग है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। आइए बताते हैं आखिर सिमर कौन हैं।

परिचय

कौन हैं सिमर भाटिया?

सिमर अभिनेता अक्षय की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। अलका भी जानी-मानी फिल्म निर्माता हैं। वह अब तक अपने भाई अक्षय के साथ कई फिल्में बना चुकी हैं, जिनमें 'हॉलिडे', 'रुस्तम', 'एयरलिफ्ट', 'केसरी' और अन्य शामिल हैं। हालांकि, वो मीडिया के कैमरों से हमेशा दूर रही हैं। बता दें कि सिमर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 13 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं।

इक्कीस

शोहरत के लिए 'शॉर्टकट' नहीं अपनाना चाहतीं सिमर 

सिमर एक बाहरी की तरह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। यही वजह है कि उनकी पहली फिल्म को लेकर पहले कोई हो-हल्ला नहीं हुआ। 'इक्कीस' के निर्देशन की कमान श्रीराम राघवन ने संभाली है। जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र भी इस फिल्म का अहस हिस्सा हैं। अगस्त्य फिल्म में अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाते नजर आएंगे और धर्मेंद्र फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।