
कौन हैं सारा अर्जुन, जो फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ करेंगी रोमांस?
क्या है खबर?
रणवीर सिंह काफी समय से फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर ने संभाली है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रणवीर के 40वें जन्मदिन पर फिल्म 'धुरंधर' से उनकी पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। अभिनेत्री सारा अर्जुन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जिनकी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आइए जानें आखिर सारा हैं कौन।
परिचय
राज अर्जुन की बेटी हैं सारा
सारा भारतीय सिनेमा की एक उभरती हुई अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 18 जून, 2005 को मुंबई में हुआ था। 20 वर्षीय सारा दिग्गज अभिनेता राज अर्जुन की बेटी हैं, जिन्होंने 'शेरशाह', 'रईस', 'राउडी राठौर' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। सारा को भी बचपन से ही अभिनय में रुचि थी। उनकी पहली फिल्म '404' थी, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी। इसी साल उन्होंने तमिल सिनेमा का रुख किया और 'देइवा थिरुमगल' में नजर आईं।
फिल्में
सारा ने इन फिल्मों में किया काम
सारा ने 'एक थी डायन', 'जय हो', 'जज़्बा', 'अजीब दास्तां' और 'सांड की आंख' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एक मलयालम फिल्म भी की है, जिसका नाम 'एन मारिया कलिप्पिलानु' है। सारा ने 'चिथिरायिल निलाचोरु', 'पोन्नियन सेल्वन', 'सिल्लू करुपट्टी', 'विझिथिरु' और 'दगुडुमूथा दंडकोर' जैसी तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है। सारा शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें 'मीशा' और 'परफेक्ट गर्ल' शामिल हैं। बतौर लीड अभिनेत्री 'धुरंधर' सारा की पहली हिंदी फिल्म है।
धुरंधर
वीडियो में भी दिखी सारा की झलक
फिल्म 'धुरंधर' के पहले वीडियो में सारा की भी झलक दिख रही है। उनकी अदाकारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह रणवीर के साथ इश्क फरमाती नजर आ रही हैं। रणवीर के अलावा इस फिल्म में आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। वीडियो में तमाम सितारों की झलक दिख रही है। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'धुरंधर' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है।