Page Loader
कौन हैं आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना?
'सितारे जमीन पर' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना के बारे में जानिए (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rs.prasanna)

कौन हैं आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना?

Jul 10, 2025
10:20 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पिछले काफी समय से फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। डाउन सिंड्रोम पर आधारित इस फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। आइए जानें आखिर आमिर को 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लाने वाले निर्देशक आरएस प्रसन्ना हैं कौन।

परिचय

'शुभ मंगल सावधान' से रखा बॉलीवुड में कदम 

आमिर दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक तमिल फिल्म 'कल्याण समयाल साधम' के जरिए की थी। उनकी पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया था। प्रसन्ना ने साल 2017 में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन भी प्रसन्ना ने ही किया था।

अभिनय

अभिनय में भी हाथ आजमा चुके हैं प्रसन्ना 

'शुभ मंगल सावधान' प्रसन्ना की तमिल सिनेमा की डेब्यू फिल्म का हिंदी रीमेक है। बता दें कि प्रसन्ना वेब सीरीज 'वधम' में अभिनय भी किया है, जिसे आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं। अब प्रसन्ना फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर दर्शकों के बीच छाए हुए हैं। इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 235.35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, जबकि इस फिल्म को बनाने में केवल 90 करोड़ रुपये लगे थे।