LOADING...
'अबकी बार मोदी सरकार' को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन, जानिए कौन थे दिग्गज
भारतीय विज्ञापनों को आवाज देने वाला हुआ खामोश

'अबकी बार मोदी सरकार' को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन, जानिए कौन थे दिग्गज

Oct 24, 2025
11:19 am

क्या है खबर?

विज्ञापन जगत से एक दुखद खबर आ रही है। मशहूर भारतीय विज्ञापनों के पीछे की आवाज यानी पीयूष पांडे का निधन हो गया है। 23 अक्टूबर को 70 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बता दें कि पीयूष ने 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा दिया था। इसके अलावा 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' और 'हर घर कुछ कहता है' जैसे तमाम विज्ञापनों को आवाज दी थी। आइए जानते हैं कि पीयूष कौन थे और क्या करते थे?

परिचय

पीयूष ने कई सफल विज्ञापनों को दी थी आवाज

साल 1955 में जयपुर में जन्मे पीयूष साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। 9 भाई-बहनों में एक पियूष के पिता एक बैंक में कार्यरत थे। हालांकि, पिता के व्यवसाय से हटकर उन्होंने अपने लिए एक अलग लाइन चुनी। उन्होंने क्रिकेटर, चाय बनाना और मजदूर के रूप में काम किया और फिर ओगिल्वी कंपनी में शामिल हुए। 27 साल में उन्होंने विज्ञापन जगत में कदम रखा। उन्होंने एशियन पेंट्स, कैडबरी, फेविकोल और हच के अलावा सरकारी विज्ञापनों को आवाज दी।

श्रद्धांजलि

केंद्रीय वित्त मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा, 'श्री पीयूष पांडे के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भारतीय विज्ञापन जगत के एक दिग्गज, उन्होंने रोजमर्रा के मुहावरे, जमीनी हास्य और सच्ची गर्मजोशी लाकर संचार को बदला। उनके परिवार, दोस्तों और पूरी रचनात्मक बिरादरी के प्रति हार्दिक संवेदना।' व्यवसायी सोहेल सेठ ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए पीयूष के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि 'अब स्वर्ग में मिले सुर मेरा तुम्हारा पर डांस होगा।'

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

Advertisement