उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर कौन हैं? इन फिल्मों में कर चुके काम
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर इस वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला ने अपनी 8 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि वह अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं। अभिनेत्री तलाक की अर्जी भी दाखिल कर चुकी हैं। उर्मिला ने मोहसिन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। आइए हम आपको बताते हैं आखिर मोहसिन हैं कौन।
फिल्म 'लक बाय चांस' में भी नजर आ चुके हैं मोहसिन
मोहसिन कश्मीर के रहने वाले हैं। वह बिजनेसमैन हैं। 2007 में मोहसिन मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप रहे थे। मोहसिन 21 की उम्र में हीरो बनने का सपना लिए मुंबई आए थे। उन्होंने फिल्म 'इट्स ए मैन्स वर्ल्ड' से अभिनय जगत में कदम रखा था। वह जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' और 'बीए पास' जैसी कई फिल्मों में दिखे, लेकिन जब बतौर अभिनेता वह अपनी पहचान नहीं बना पाए तो उन्होंने बिजनेस की ओर रुख किया।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं उर्मिला
उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर में 'रंगीला', 'सत्या', 'जुदाई', 'कौन', 'एक हसीना थी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग जगह बनाई। अपने करियर के सबसे चमकदार दिनों में उर्मिला का नाम फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा से खूब जोड़ा गया। वह पिछले लंबे समय से अभिनय की दुनिया से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार मराठी फिल्म 'अजोबा' में देखा गया था, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी।