Page Loader
'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता बने करण वीर मेहरा कौन हैं?
'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता बने करण वीर मेहरा कौन हैं? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanveermehra)

'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता बने करण वीर मेहरा कौन हैं?

Sep 30, 2024
11:25 am

क्या है खबर?

रोहित शेट्टी का स्‍टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन को अपना विजेता मिल गया है। कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को पछाड़ करण वीर मेहरा ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया है। इस शो में जहां टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं गश्मीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस वक्त करण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर शख्स उनके बारे में जानना चाहता है।

टीवी सफर 

अंकिता लोखंडे संग कर चुके हैं काम 

करण छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता हैं। वह पेशे से एक मॉडल भी हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2005 में आया टीवी शो 'रीमिक्स' के जरिए की थी। हालांकि, उन्हें दर्शकों के बीच पहचान अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से मिली। करण 'साथ रहेगा हमेशा', 'सती...सत्य की शक्ति', 'पुकार-दिल से दिल तक', 'वो तो है अलबेला', 'रिश्तों का मेला' और 'बातें कुछ अनकही सी' जैसे टीवी शो में भी काम कर चुके हैं।

करण 

इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर 

करण 'लव स्टोरी 2050', 'द्रोण', 'आगे से राइट', 'ब्लडी इश्क', 'मेरे डैड की मारुति', 'रागिनी MMS 2' और 'बदमाशियां' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'आमीन' में भी काम किया है। इसके अलावा करण कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं, जिनमें 'पॉयजन 2' और 'इट्स नोट देट सिंपल' शामिल हैं। बता दें कि करण का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मसूरी के 'वेनबर्ग एलन स्कूल' से की है।