
जाह्नवी कपूर संग अक्सर दिखने वाले शिखर पहाड़िया आखिर कौन हैं?
क्या है खबर?
जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं।
उन्होंने जब से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, वह अपनी पेशेवर जिंदगी से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। उनका नाम ईशान खट्टर से लेकर शिखर पहाड़िया संग जुड़ चुका है।
जन्मदिन के खास अवसर पर शिखर ने जाह्नवी संग खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसके बाद से यह कपल सुर्खियां बटोर रहा है।
लेकिन क्या आपको पता है कि शिखर कौन हैं?
परिचय
शिखर पहाड़िया आखिर हैं कौन?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे जाह्नवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर के नाना हैं।
शिखर पेशे से एक पोलो खिलाड़ी हैं और 25 साल के हैं।
उनके माता-पिता का नाम संजय पहाड़िया और स्मृति पहाड़िया है। 2008 में संजय और स्मृति का तलाक हो गया था। स्मृति, सुशील की बेटी हैं।
जाह्नवी और शिखर ने काफी लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया है। इस खबर की पुष्टि जाह्नवी ने 'कॉफी विद करण 7' में की थी।
अन्य रिपोर्ट
शिखर के छोटे भाई को डेट कर चुकी हैं सारा
जाह्नवी अपने बॉलीवुड डेब्यू के पहले से ही शिखर को डेट कर रही हैं।
हाल ही में जाह्नवी को शिखर, पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों की जोड़ी फिर से बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई है।
रिपोर्ट्स हैं कि जहां जाह्नवी ने कई सालों तक शिखर को डेट किया है, वहीं अभिनेत्री सारा अली खान भी शिखर के छोटे भाई वीर पहाड़ियां के साथ रिलेशनशिप में रही हैं।