कौन हैं इलियाना डिक्रूज के कथित बॉयफ्रेंड सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल?
इलियाना डिक्रूज ने मंगलवार को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें छोटे बच्चे का बॉडीसूट और एक पेंडेंट शामिल था। इलियाना की अभी शादी नहीं हुई है और वे मां बनने वाली हैं। वह जल्द अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। अब इन खबरों के बीच अब इलियाना के कथित बॉयफ्रेंड सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
कैटरीना कैफ के भाई हैं मिशेल
मिशेल अभिनेत्री कैटरीना कैफ के भाई और लंदन के मशहूर मॉडल हैं। बीते कुछ महीनों से बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा है कि इलियाना और मिशेल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इलियाना और सेबेस्टियन की डेटिंग अफवाहों को तब हवा मिली जब अभिनेत्री को मिशेल समेत कैटरीना-विक्की के साथ मालदीव जाते देखा गया। वहां से दोनों की तस्वीरें भी सामने आई थीं। हालांकि, अभी तक मिशेल और इलियाना ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है।