LOADING...
कौन हैं एल्नाज नोरौजी, जो करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में मचाएंगी धमाल?
कौन हैं एल्नाज नोरौजी? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamelnaaz)

कौन हैं एल्नाज नोरौजी, जो करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में मचाएंगी धमाल?

Jun 10, 2025
07:15 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर मौजूदा वक्त में अपने नए रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस शो का प्रीमियर 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस शो में 20 सितारे एक-दूजे से भिड़ते नजर आएंगे। इन्हीं में एक नाम एल्नाज नोरौजी का है, जिनके बारे में जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। आइए जानें एल्नाज हैं कौन।

पढ़ाई

एल्नाज ने एक साल तक सीखा थिएटर

एल्नाज एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो मूल रूप से ईरान के तेहरान की रहने वाली हैं। उनका जन्म 9 जुलाई, 1992 को हुआ था। उन्होंने जर्मनी के हनोवर में गोएथशुले से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। इसके बाद एक साल तक अभिनेत्री ने थिएटर सीखा। एल्नाज मुख्य रूप से बॉलीवुड और टीवी में काम करती हैं। उन्होंने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग के जरिए अपना करियर शुरू किया था और 19 की उम्र में वह भारत आ गईं।

फिल्म

वरुण धवन के साथ काम कर चुकी हैं एल्नाज

एल्नाज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पाकिस्तानी फिल्म 'मान जाओ ना' से की थी। इसके बाद उन्होंने पंजाबी सिनेमा का रुख किया और फिल्म 'खिदो खुंडी' में नजर आईं। एल्नाज ने मराठी फिल्म 'ताकाटक 2', तेलुगू फिल्म 'डेविल: द ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट' और अंग्रेजी फिल्म 'कंधार' में भी काम किया है। एल्नाज ने जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हेलो चार्ली' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वरुण धवन की फिल्म 'जुगजुग जीयो' में भी एल्नाज नजर आ चुकी हैं।

सीरीज

इन वेब सीरीज में दिखीं एल्नाज

बॉलीवुड फिल्मों के अलावा एल्नाज कुछ हिंदी वेब सीरीज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। उन्हें दर्शकों के बीच पहचान सैफ अली खान की वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' से मिली। इसमें उन्होंने जोया मिर्जा की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा एल्नाज 'अभय', 'चुट्ज़पाह', 'मेड इन हेवन' और 'रणनीति: बालाकोट और बियोंड' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। अब एल्नाज रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।