Page Loader
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा आजकल कहां है और क्या करती हैं? 
दीया मिर्जा आजकल कहां है और क्या करती हैं? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@diamirzaofficial)

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा आजकल कहां है और क्या करती हैं? 

Dec 09, 2024
11:57 am

क्या है खबर?

दीया मिर्जा का नाम उन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल है, जिन्होंने अपने दम पर हिंदी सिनेमा में अपनी एक खास जगह बनाई है। आज (9 दिसंबर) दीया अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से वह अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों पर राज करने लगीं। आइए बताते हैं दीया इन दिनों कहां हैं।

दीया

मिस एशिया पैसिफिक के खिताब ने बदली किस्मत 

2000 में दीया ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां वह दूसरे स्थान पर रहीं। मिस इंडिया प्रतियोगिता में दीया मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस एवॉन और मिस क्लोजअप स्माइल भी जीतीं। 18 साल की उम्र में दीया मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। इसी के बाद से बॉलीवुड में उनके लिए रास्ते बने। उनको 'दीवानापन', 'तुमको न भूल पाएंगे', 'दम', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'संजू' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

निजी जिंदगी

इन दिनों समाजसेवा कर रही हैं दीया

दीया ने अक्टूबर, 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद दीया ने 2021 में वैभव रेखी से दूसरी शादी रचाई और वह फिलहाल एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। दीया इन दिनों समाजसेवा कर रही हैं। वह महिलाओं और बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कई पहल कर चुकी हैं। दिया ने पर्यावरण और लैंगिक समानता के लिए भी खूब काम किया है।