अक्षय की डेब्यू सीरीज 'द एंड' की शूटिंग कब शुरू होगी? विक्रम मल्होत्रा ने दी जानकारी
कोरोना काल में कई बड़े कलाकार और निर्माता डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं। पिछले साल से ही अक्षय कुमार अपनी वेब सीरीज 'द एंड' को लेकर चर्चा में हैं। कोरोना महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट की शूटिंग बाधित हुई है। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर मेकर्स की तरफ से नई जानकारी सामने आई है। निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने कहा कि इस सीरीज की शूटिंग इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है।
विक्रम ने फिल्म 'शेरनी' के कार्यक्रम में दी नई अपडेट
'द एंड' से अक्षय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। विक्रम के अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित 'शेरनी' के एक विशेष कार्यक्रम के दौरान निर्माता ने कहा कि उनकी टीम वर्तमान में अमेजन के साथ कई सीरीज पर काम कर रही है, जिसमें 'द एंड' और 'हश हश' जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। विक्रम ने इस मौके पर बताया कि अक्षय की 'द एंड' की शूटिंग साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।
2019 में हुई थी थ्रिलर सीरीज की घोषणा
एक्शन से भरपूर थ्रिलर सीरीज की घोषणा 2019 में की गई थी। सीरीज को 2021 में रिलीज करने की योजना बनायी गई थी, लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पाया। विक्रम ने बताया कि अक्षय की 'द एंड' पर काम शुरू हो चुका था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह प्रोजेक्ट बाधित हुआ। विक्रम ने फिल्म 'दुर्गामती', 'शकुंतला देवी' और 'शेरनी' का भी जिक्र किया। 'शेरनी' 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
तीन सीजन में आएगी यह सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय शुरुआत में इस प्रोजेक्ट के लिए राजी नहीं थे। अमेजन प्राइम ने उन्हें काफी मनाया था, जिसके बाद वह 'द एंड' का हिस्सा बने थे। खबरों की मानें तो सीरीज को तीन सीजन में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। पहले सीजन में आठ एपिसोड दिखाने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि हर साल एक सीजन रिलीज किया जाएगा। अभी से फैंस अक्षय को नए अवतार में देखने के लिए बेताब हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे। वह आने वाले दिनों में फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।