प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' कब सिनेमाघरों में होगी रिलीज?
क्या है खबर?
प्रभास 'राधे श्याम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 'राधे श्याम' 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण रिलीज टल गई।
अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट 'RRR' की रिलीज पर निर्भर होगी। कोरोना के कारण 'RRR' की दो नई वैकल्पिक रिलीज डेट जारी हुई है।
फिल्म 18 मार्च या 28 अप्रैल को आएगी। इन दोनों डेट्स में से खाली स्लॉट में 'राधे श्याम' को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।
रिपोर्ट
'राधे श्याम' के मेकर्स ने क्लैश टालने के लिए की पहल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की 'राधे श्याम' 18 मार्च या 28 अप्रैल को आएगी। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि 'RRR' कब रिलीज होगी।
यदि 'RRR' 18 मार्च को आएगी, तो 'राधे श्याम' के लिए 28 अप्रैल की स्लॉट खाली होगी। अनिश्चितता भरे माहौल को देखते हुए 'RRR' की टीम ने दो रिलीज डेट जारी किए हैं।
'राधे श्याम' के मेकर्स भी चाहते हैं कि उनकी फिल्म का 'RRR' से क्लैश ना हो।
बातचीत
खाली स्लॉट भरने के लिए राजामौली के संपर्क में हैं प्रभास
एक सूत्र ने बताया, "प्रभास की दो बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। एक तेलुगु फिल्म 'राधे श्याम' में उन्होंने श्याम की भूमिका निभाई है और दूसरी हिन्दी फिल्म 'आदिपुरुष' में उन्होंने राम का किरदार अदा किया है। राम और श्याम दोनों ही सिनेमाघरों में जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।"
सूत्र का कहना है कि प्रभास 'RRR' की रिलीज को लेकर अपने दोस्त एसएस राजामौली से संपर्क में हैं, ताकि 'राधे श्याम' खाली स्लॉट को भर सके।
फ्रेश जोड़ी
पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े साथ दिखेंगे
काफी समय बाद प्रभास एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। राधा कृष्ण कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है।
हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। ट्रेलर में प्रभास एक ज्योतिष के किरदार में नजर आए, जो पूजा के प्यार में पड़ा हुआ है।
अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार है।
कहानी
1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है फिल्म
फिल्म में प्रभास और पूजा के अलावा सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे। इसे भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने मिलकर बनाया है।
फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म की प्रेम कहानी 1970 के दशक की है।
यह बड़े बजट की फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी में रिलीज किया जाएगा।
क्लैश
कई फिल्मों से होगा 'राधे श्याम' का क्लैश
'राधे श्याम' का कई हिन्दी फिल्मों से क्लैश होगा। यदि 'राधे श्याम' होली के मौके पर 18 मार्च को आती है, तो इसका रणबीर कपूर की 'शमशेरा' और अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' से टक्कर होगा।
दोनों फिल्में भी 18 मार्च को आएंगी।
वहीं, अगर 'राधे श्याम' 28 अप्रैल को आएगी, तो इसका टक्कर 'होरोपंती 2' और 'रनवे 34' से होने वाला है। ये दोनों फिल्में 29 अप्रैल को रिलीज होंगी।