विजय वर्मा का ऐसा था कान्स डेब्यू, खुद बोले- मैं 'मारवाड़ी जॉनी डेप' लग रहा था
विजय वर्मा अपने अभिनय से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। इन दिनों वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति के लिए चर्चा में हैं। बुधवार को फेस्टिवल के दूसरे दिन विजय इंडियन पवेलियन के उद्घाटन में नजर आए। इससे पहले वह 2013 में यहां रेड कार्पेट पर आए थे। तब विजय को लोग पहचानते नहीं थे। कान्स में विजय की पिछली उपस्थिति के बारे में सुनकर आप भी कहेंगे कि मेहनत से कुछ भी हासिल हो सकता है।
भारतीय मेहमानों के साथ कान्स पहुंचे विजय
विजय बुधवार को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन नजर आए। वह यहां भारतीय पवेलियन के उद्घाटन में अन्य भारतीय मेहमानों के साथ नजर आए। यहां उनके साथ सारा अली खान, फिल्ममेकर मधुर भंडारकर, गुनीत मोंगा और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन भी नजर आए। मधुर भंडारकर ने आयोजन की तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ दिन पहले विजय ने ट्विटर पर लोगों को बताया था कि वह पहले भी इस फेस्टिवल में शामिल हो चुके हैं।
एक जैकेट में पहुंच गए थे कान्स
विजय वर्मा 2013 में अपनी फिल्म 'मॉनसून शूटआउट' के प्रीमियर के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंचे थे। तब हालात बिल्कुल अलग थे। विजय को ज्यादा लोग नहीं जानते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कान्स में अपनी पहली उपस्थिति का किस्सा सुनाया। जब वह यहां पहुंचे तो उन्होंने मेन इवेंट के लिए जारा की एक जैकेट खरीदी थी। इसके बाद उन्हें बताया गया कि अगले दो इवेंट्स के लिए उन्हें पूरा सूट पहनना होगा।
डिजाइनर्स ने कहा- कौन विजय वर्मा?
विजय ने डिजाइनर्स से मदद मांगी। उन्होंने बताया, "इसके बाद मैं लोगों से मदद मांगने गया, क्या कोई डिजाइनर आ सकता है? क्या कोई स्टाइलिस्ट मेरी मदद कर सकता है? वे लोग कहते थे कि कौन विजय वर्मा? हम किसी को तैयार नहीं करना चाहते हैं।" उनके एक दोस्त में उन्हें जारा का एक सूट गिफ्ट किया, जिसे उन्होंने सुबह के फोटोकॉल में पहना था। इसके बाद रेड कार्पेट के लिए सूट सिलने में भी मदद मिल गई।
खुद को 'मारवाड़ी जॉनी डेप' लग रहे थे विजय
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों पर विजय की तस्वीरें जारी की गई थीं। उनके पास उन्हें खरीदने के पैसे नहीं थे। उन्हें अपनी तस्वीरें अच्छी लग रही थीं। वह उन्हें देखकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने कहा, "मैंने उन तस्वीरों को फिर से देखा, मुझे लगा कि मैं 'मारवाड़ी' जॉनी डेप' लग रहा हूं।" जॉनी डेप लोकप्रिय हॉलीवुड स्टार हैं और 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फिल्म सीरीज के लिए लोकप्रिय हैं। पिछले साल वह एंबर हर्ड संग विवाद के लिए चर्चा में रहे।
इन 10 सालों में विजय ने बनाई अपनी पहचान
इन 10 सालों में विजय दर्शकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। वह 'गली बॉय' में विलेन बने थे। पिछले साल वह आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' के लिए चर्चा में रहे। इन दिनों उनकी वेब सीरीज 'दहाड़' चर्चा में है।