
क्या 'हीरोपंती 2' की असफलता के बाद 50 फीसदी घट गई टाइगर की फीस?
क्या है खबर?
जैकी श्रॉफ के बेटे और अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म 2014 में सिनेमाघरों रिलीज हुई थी।
हाल में रिलीज हुई इस फिल्म के दूसरे भाग ने दर्शकों को निराश किया। 'हीरोपंती 2' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई।
अब सुनने में आ रहा है कि 'हीरोपंती 2' की असफलता के बाद टाइगर की फीस 50 फीसदी घट गई है।
रिपोर्ट
17-20 करोड़ रुपये के रेंज में टाइगर को फीस देना चाहते हैं प्रोड्यूसर्स
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'हीरोपंती 2' फ्लॉप होने के बाद फिल्ममेकर्स टाइगर को अपनी फीस 50 फीसदी कम करने के लिए कह रहे हैं।
खबरों की मानें तो प्रोड्यूसर्स उन्हें प्रति फिल्म 17-20 करोड़ रुपये के रेंज में फीस देना चाहते हैं।
एक ट्रेड सूत्र ने कहा, "समय बदल गया है और टाइगर को अग्रिम फीस के रूप में इतनी बड़ी राशि का भुगतान करना कई प्रोड्यूसर्स को निर्थरक लगता है।"
बयान
टाइगर की फिल्में साइन करने की प्रक्रिया हुई धीमी- सूत्र
सूत्र ने आगे बताया, "टाइगर के द्वारा फिल्मों को साइन करने की प्रक्रिया धीमी हो गई है, क्योंकि अधिकांश प्रोड्यूसर्स उस राशि के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं, जिसकी मांग अभिनेता कर रहे हैं।"
सूत्र की मानें तो थोड़े समय के लिए टाइगर के सामने ऐसी परिस्थितियां आई हैं। माना जा रहा है कि एक हिट फिल्म के बाद अभिनेता की मार्केट वैल्यू बढ़ जाएगी।
इंडस्ट्री के हालात को देखते हुए मेकर्स फूंक-फूंक कर पांव रख रहे हैं।
फीस
'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए टाइगर ने घटाई अपनी फीस
ऐसी चर्चा है कि मल्टी-स्टारर फिल्म में जैकी और वाशु भगनानी को समर्थन करने के लिए टाइगर ने अपनी एक्टिंग फीस घटाकर 25 करोड़ रुपये कर ली है।
'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए अक्षय कुमार और अली अब्बास जफर ने भी अपनी फीस कम की है। बताया गया था कि फीस में कटौती से फिल्म के बजट में करीब 100 करोड़ रुपये का अंतर आया है।
पहले इस फिल्म के लिए टाइगर 45 करोड़ रुपये वूसल रहे थे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे टाइगर
टाइगर एक के बाद एक कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'बागी 4' टाइगर की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में हिट रही हैं।
उनका नाम 'वॉर 2' के साथ भी जुड़ा है। वह 'स्क्रू ढीला' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं।
इसके अलावा वह 'गणपत' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनन भी नजर आने वाली हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हीरोपंती 2' की रिलीज से ठीक पहले टाइगर ने अपनी फीस में बढ़ोतरी करते हुए कई फिल्में साइन की थीं। 'गणपत' के लिए उनकी फीस 35 करोड़ रुपये है। करण जौहर की 'स्क्रू ढीला' के लिए उन्होंने इतनी ही फीस वूसली थी।