
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की बॉलीवुड में एंट्री, 'बागी 4' में बनीं टाइगर श्रॉफ की हीरोइन
क्या है खबर?
जल्द ही कई फिल्में दर्शकों के बीच आएंगी। इन्हीं में से एक है 'बागी 4', जिसकी राह दर्शक पिछले काफी समय से देख रहे हैं।
पिछले दिनों इससे टाइगर श्रॉफ का धांसू अवतार सामने आया था। 'बागी 4' से अब तक श्रद्धा कपूा समेत कई अभिनेत्रियों का नाम जुड़ चुका है, लेकिन बाजी मारी है मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत चुकीं हरनाज संधू ने।
इसी के साथ 'बागी 4' के लिए लीड हीरोइन की तलाश पूरी हो चुकी है।
घोषणा
अब साजिद ने ली हरनाज को बॉलीवुड में लॉन्च करने की जिम्मेदारी
निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन और अहान शेट्टी के बाद अब हरनाज को बॉलीवुडमें लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर यह बड़ा ऐलान कर दिया है कि फिल्म 'बागी 4' की लीड हीरोइन के लिए हरनाज के नाम पर मोहर लग चुकी है।
खास बात यह है कि मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भी हरनाज ने 12 दिसंबर को ही जीता था और उनकी पहली फिल्म की घोषणा भी इसी दिन हुई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
SAJID NADIADWALA SIGNS MISS UNIVERSE HARNAAZ SANDHU OPP TIGER SHROFF IN 'BAAGHI 4'... 5 SEPT 2025 RELEASE... After successfully launching #TigerShroff, #KritiSanon and #AhanShetty, producer #SajidNadiadwala now launches another talent: Miss Universe #HarnaazSandhu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 12, 2024
On 12 Dec… pic.twitter.com/p0uUh4LQNq
आगाज
कब रिलीज होगी फिल्म?
बागी 4' के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्होंने 'भजरंगी' और 'वेधा' जैसी कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्म से टाइगर के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। 'बागी 4' को 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
बता दें 'बागी' 2016 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल 2018 में और तीसरा भाग 2020 में आया था। तीनों ने ही बढ़िया कमाई की थी।
बयान
बॉलीवुड का हिस्सा बनने को लेकर क्या बोली थीं हरनाज?
बता दें कि हरनाज को एक्टिंग का बहुत शौक है। वह 2 पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
बॉलीवुड में काम करने पर उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख खान के साथ अपना सफर शुरू करना चाहती हैं, क्योंकि वह शुरू से ही उनके पसंदीदा अभिनेता रहे हैं।
हरनाज ने यह भी कहा था कि मौका मिला तो वह निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ जरूर काम करेंगी, वहीं वह बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं।
उपलब्धि
21 साल बाद हरनाज ने भारत को दिलाया था मिस यूनिवर्स का खिताब
70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ था। इस प्रतियोगिता में हरनाज पहले स्थान पर रहीं, जो भारत के लिए बड़ा पल था, क्योंकि पूरे 21 साल बाद देश ने यह खिताब अपने नाम किया था।
हरनाज 'मिस डीवा यूनिवर्स, 2021' और 'टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017' भी रह चुकी हैं।
उन्होंने 2018 में 'मिस मैक्स एमर्जिंग स्टार इंडिया' का खिताब जीता था और बाद में वह 'फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019' बनी थीं।