सतीश कौशिक: 44 साल पहले जब मुंबई आए थे अभिनेता, पुरानी तस्वीर हुई वायरल
दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 9 मार्च सुबह गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। अब सतीश की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ट्रेन की खिड़की के बगल में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, 44 साल पहले बैग और एक सूटकेस लिए सतीश मायानगरी में अपनी किस्मत आजमाने आए थे। सतीश ने 10 अगस्त, 2020 को यह तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर पर साझा की थी।
पुराने दिनों को याद कर सतीश ने लिखी थी ये बात
सतीश ने इसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं 9 अगस्त, 79 को पश्चिम एक्सप्रेस से मुंबई अभिनेता बनने आया था। 10 अगस्त मुंबई में मेरी पहली सुबह थी। मुंबई ने मुझे काम, दोस्त, पत्नी, बच्चे, घर, प्यार, मेहनक, जीत, हार और खुशी से रहने की हिम्मत दी है। मुंबई और उन सभी को सुप्रभात, जिन्होंने मुझे मेरे सपनों से कहीं अधिक दिया। धन्यवाद। बता दें, सतीश का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और आज (9 मार्च) अभिनेता का अंतिम संस्कार होगा