ऑस्कर नामांकन 2024: भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं समारोह? जानें सबकुछ
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों का मौसम शुरू हो चुका है। गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के ऐलान और एमी अवार्ड्स के नामांकन घोषणाओं के बाद अब बारी ऑस्कर 2024 के नामांकन घोषणा की है। फिल्मी सितारों को पुरस्कृत करने वाले ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित व्यक्तियों के नामों का ऐलान आज (23 जनवरी) बस कुछ ही घंटों में होने वाला है। सबकी निगाहें ऐलान पर टिकी हैं। चलिए जानते हैं भारत में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं ऑस्कर 2024 के नामांकन।
कहां देख सकते हैं ऑस्कर 2024 के नामांकन?
ऑस्कर 2024 के नामांकन की घोषणा दुनिया भर में कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। इनमें ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट oscar.com और oscars.org का नाम भी शामिल है। यह कार्यक्रम अकादमी अवॉर्ड्स के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसे डिजिटल चैनलों पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा। ऑस्कर के लिए भारतीयों में भी गजब का उत्साह देखा जाता है। ऐसे में ऑस्कर के 96वें संस्करण के नामांकनों की घोषणा भारतीय प्रशंसक OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
भारत में कब देखें नामांकन?
कार्यक्रम लॉस एंजेलिए में अकादमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में होगा। नामांकन का प्रसारण अमेरिका में 23 जनवरी सुबह 8:30 बजे होगा। भारतीय समयानुसार लाइव घोषणा आज शाम 7 बजे शुरू होगी। नामांकन की घोषणा दो समूहों में की जाएगी। पहले समूह में सहायक कलाकार (पुरुष और महिला), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, कॉस्ट्यूम डिजाइन जैसी श्रेणियों के नामांकन का ऐलान होगा। दूसरे समूह में सर्वश्रेष्ठ मुख्य कलाकार (पुरुष और महिला), एनिमेटेड फीचर फिल्म जैसी कई श्रेणियों के नामांकन की घोषणा होगी।
कौन करेगा होस्ट?
इस साल अभिनेता जाजी बीट्ज और जैक क्वैड 23 श्रेणियों में नामांकित व्यक्तियों के नाम का ऐलान करेंगे। पिछले साल, रिज अहमद और एलीसन विलियम्स ने नामों की घोषणा की थी। 96वें अकादमी पुरस्कार 10 मार्च, रविवार को आयोजित किए जाएंगे। एक बार फिर ऑस्कर पुरस्कार को अमेरिकी टेलीविजन होस्ट और हास्य अभिनेता जिमी किमेल होस्ट करते दिखाई देंगे। पुरस्कार 10 मार्च को अमेरिका में शाम 7 बजे से (भारत में सोमवार सुबह लगभग 5.30 बजे) आयोजित किए जाएंगे।
किसको मिल सकता है नामांकन?
पिछले साल वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' का दबदबा देखने को मिला था। इन दोनों फिल्मों की ऑस्कर 2024 के नामांकन में भी धूम देखी जा सकती है। गोल्डन ग्लोब और एमी अवार्ड्स की तरह ही ऑस्कर नामांकन में भी 'पूअर थिंग्स', 'द होल्डओवर्स' और 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' को नामांकित होने की उम्मीद है। सिलियन मर्फी, एमा स्टोन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और डावाइन जॉय रैंडोल्फ को अभिनय नामांकन मिलने की उम्मीद है।